SSC CGL परीक्षा का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी होना है. मगर रिजल्ट से पहले अधिकतर उम्मीदवारों के मन में UFM का डर है. हमने UFM मामले पर SSC के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया. एसएससी के अधिकारी ने कहा, ''आयोग ने सीजीएल परीक्षा में UFM लगने या न लगने पर कोई डिसीजन नहीं लिया है, लेकिन हम छात्र हित में काम कर रहे हैं और 4 अक्टूबर यानी रिजल्ट से पहले हर हाल में कोई फैसला लिया जाएगा. हमारी कोशिश है कि फैसला छात्रों के हित में हो.''
हमने अधिकारी से पूछा कि क्या UFM पर लिए जाने वाले फैसले के संबंध में कोई नोटिस आएगा? इस पर अधिकारी ने कहा, ''देखिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता, ये निर्णय चेयरमैन के हाथ में है, नोटिस आएगा या डायरेक्ट रिजल्ट ये चेयरमैन ही तय करेंगी.''
बता दें कि आज एक बार फिर एसएससी के उम्मीदवार परीक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. हजारों उम्मीदवार हैशटैग #sscreforms और #speakup के साथ ट्वीट कर रहे हैं.
वतन नाम के एक छात्र ट्विटर पर लिखते हैं, ''हम अपने भविष्य की अनिश्चितता के कारण मर रहे हैं। कृपया हमारी मांगों को पूरा करें.
#sscreforms #speakup @PMOIndia@DoPTGoI @EduMinOfIndia @AmitShah
— Vatan Choudhary (@VatanChoudhary8) September 11, 2020
We are dying because of uncertainty of our future. Kindly fulfill our demands : pic.twitter.com/g4uHGXxHON
वहीं, प्रियांशु नाम के एक छात्र मीम के जरिए अपनी बात रखते हैं...
#sscreforms #speakup @DrJitendraSingh @DoPTGoI @RaMoSirOfficial @studyiq NTA conducted JEE, UPSC Conduct NDA, IBPS taking RRB exams, Meanwhile SSC : 👇👇👇 pic.twitter.com/KLafwNyWOG
— (Berozgar) priyansu Dubey (@priyansu5671) September 11, 2020
ट्विटर आंदोलन के बाद आई थी रिजल्ट की तारीख
छात्रों के ट्विटर आंदोलन के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट की तारीख जारी की थी. इससे पहले छात्र रिजल्ट की तारीख न आने के कारण काफी परेशान थे. एसएससी के नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.
VIDEO: SSC CGL UFM Case: एसएससी के अधिकारी ने UFM पर क्या कहा?
Leave Your Comment