×

SSC CHSL 2018: कब होगा सीएचएसएल 2018 परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट? यहां जानिए डिटेल...

Archit Gupta

नई दिल्ली 12 Sep, 2020 05:44 pm

SSC CHSL 2018 की परीक्षा में यूएफएम हटने और रिवाइज्ड रिजल्ट आने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट का इंतजार है. एसएससी ने 27 अगस्त को सीएचएसएल परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट के बाद से ही अब उम्मीदवारों के मन में यह सवाल है कि इस परीक्षा का तीसरा चरण यानी टाइपिंग टेस्ट कब होगा. हमने टाइपिंग टेस्ट की तारीख जानने के लिए एसएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा, ''SSC की परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर में शेड्यूल हैं, हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द टाइपिंग टेस्ट करवाए.''

हमने पूछा कि क्या इस साल टाइपिंग टेस्ट होगा. तो इसके जवाब में एसएससी के अधिकारी ने कहा, ''देखिए टाइपिंग टेस्ट इस साल ही होगा, लेकिन पहले के शेड्यूल एग्जाम शुरू होने के बाद. नवंबर तक में टाइपिंग टेस्ट का आयोजन हो सकता है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है क्योंकि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में हम स्थिति को देखकर और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही काम करेंगे.''

आपको बता दें कि फरवरी में सीएचएसएल की टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था. इस परीक्षा के रिजल्ट का काफी विरोध हुआ था क्योंकि 4500 से ज्यादा उम्मीदवारों को यूएफएम देकर आयोग्य करार दिया गया था. उम्मीदवारों का कहना था कि आयोग ने इमेजनरी यूएफएम को परीक्षा में डायरेक्ट जोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पर छात्रों के सवालों का एसएससी के अधिकारी ने दिया जवाब...

यानी कि नियम के बारे में एग्जाम से पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. छात्रों ने इस नियम को हटवाने के लिए कई ट्विटर कैंपेन किए थे और अंत में एसएससी को सुनना ही पड़ा था, जिसके बाद UFM हटा कर इन छात्रों को पास कर दिया गया था.

Leave Your Comment