×

UGC NET 2020: स्थगित हुई परीक्षा, अब 24 सितंबर से होगा आयोजन, देखें नोटिस

Archit Gupta

नई दिल्ली 15 Sep, 2020 10:45 am

UGC NET 2020 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा को पोस्टपोन (UGC NET Postponed) करने के संबंध में अपनी वेबसाइट nta.ac.in पर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ICAR AIEEA- UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-2021 परीक्षा 16,17, 22 और 23 सितंबर 2020 को आयोजित करेगी. इन परीक्षाओं के इस तारीख पर होने के चलते अब यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. यह निर्णय दोनों ही परीक्षाओं के छात्रों के निवेदन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. विषय-वार और शिफ्ट-वार विवरणों का सही समय बाद में अपलोड किया जाएगा. UGC NET Admit Card जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.''

NTA द्वारा जारी नोटिस को आप नीचे देख सकते हैं.

UGC NET Admit Card ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे..

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए NET Admit Card  के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ले लें.

Leave Your Comment