उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगो की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घने कोहरे के कारण वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ. घायलों में आधा दर्जन से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुरादाबाद में आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी. इस दौरान सामने से ट्रक आ रहा था. दूसरे वाहन को ओवर टेक करने के चक्कर में दोनों वाहन आपस में आमने-सामने से भिड़ गए. घने कोहरे के चलते दोनों वाहन एक दूसरे को नजर नहीं आए. इस हादसे में 10 लोगो की मौत हो गई. जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का काम शुरू किया गया.
एम्बुलेंस के ज़रिये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 10 लोगो की हालत गम्भीर बताई जा रही है्. वहीं, क्रेन बुलाकर वाहनों को हाईवे से किनारे किया गया. मामले की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों को मौके पर जाकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद करने की घोषणा की है. इस हादसे में रिजवान, कमरुद्दीन, फिरोज, गुलाम मोहम्मद और जितेंद्र सहित कुल 10 लोगो की मौत हुई. हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रथम द्रष्टया ओवर टेक और घने कोहरे को हादसे का कारण बताया जा रहा है्.
Leave Your Comment