×

सिनेमा घरों से 10 महीने बाद हटा प्रतिबंध, 100 फीसदी क्षमता के साथ खुले थिएटर

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 01 Feb, 2021 12:11 pm

देश भर में आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेम घर खुल गए हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लगभग 10 महीने के पूर्ण प्रतिबंध के बाद रविवार को 1 फरवरी से सिनेमा घरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी थी. इसी के साथ सिनेमाघरों को स्‍वास्‍थ्‍य प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते पूरे भारत के सिनेमा घरों में ताला लग गया था फिर कई महीनों बाद 50 फीसदी क्षमता के साथ इन्हें खोलने की अनुमति दे दी गई थी.

इसी के साथ केंद्र सरकार ने भीड़ से बचने के लिए शो के समय में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमा हॉल में कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए SOP का सख्ती के साथ पालन करने को कहा है.

हालांकि, नए एसओपी के अनुसार, जावड़ेकर ने कहा कि स्वच्छता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन लोग थिएटरों के अंदर स्‍टॉलों से खाना खरीद सकते हैं. मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंध समाप्त होने के कगार पर हैं.

उन्होंने कहा, "सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. फिल्‍म दिखाने के लिए संशोधित एसओपी जारी की गई है. 1 फरवरी से सिनेमा घरों को 100 फीसदी क्षमता की अनुमति दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उनका पालन करना होगा."

  • \
Leave Your Comment