आपको कई बार बैंक, कौन बनेगा करोड़पति, या पेटीएम KYC के नाम पर फ्रॉड कॉल आए होंगे. जालसाज लोगों को फ्रॉड कॉल (Fraud Calls) के जरिए लंबे समय से शिकार बनाते आ रहे हैं.. लेकिन क्या आपको मालूम है कि फ्रॉड कैसे होता है, कौन करता है, कहां से करता है और फ्रॉड करने वाले ये लोग कितना कमाई कर लेते हैं? इस सबका का जवाब आपको आज इस वीडियो में मिलने वाला है. एक वॉयरल ऑडियो क्लिप में 17 साल के लड़के ने फ्रॉड की दुनिया की पूरी कहानी बयां की है. Paytm KYC के नाम पर कॉल करने वाले इस लड़के से एक शख्स सब कुछ उगलवा लेता है. झारखंड से कॉल कर रहा लड़का कहता है कि वह 10 करोड़ और कमा ले फिर यह काम बंद कर देगा. वह कहता है कि वो अब तक 70 करोड़ कमा चुका है. 'द लास्ट ब्रेकिंग' इस ऑडियो में बताए गए किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
Leave Your Comment