×

सीएम योगी ने दिए मुरादनगर श्‍मशान घाट हादसे की जांच के आदेश

TLB Desk

गाजियाबाद/लखनऊ 04 Jan, 2021 11:35 am

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुरादनगर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक व्‍यक्ति के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने आए परिजन अंतिम संस्‍कार स्‍थल पर एक छत के नीचे इकट्ठे हुए थे और उसी समय छत गिर गई. जिस समय छत गिरी उस समय दो दर्जन से अधिक लोग वहां उपस्थित थें. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राहत बचाव की टीम घटना स्‍थल पर पहुंची तब तक कई लोग दम तोड़ चुके थें.   

श्‍मशान घाट की छत गिरने की सूचना मिलने के बाद मुरादनगर थाने की पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची और क्रेन बुलवाकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने कहा कि मुरादनगर की घटना अत्‍यंत दुखद घटना है. सीएम योगी ने इस घटना की जांच कर प्रशासन को रिपोर्ट करने को कहा है. सीएम ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी और इसके लिए जिम्‍मेदारी तय की जाएगी. 

उधर उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के प्रति दुख व्‍यक्‍त करने हुए कहा है कि सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए और मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवज़ा दे. बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वाले उन लोगों की भी ज़िम्मेदारी ले जो भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी निर्माण की भेंट चढ़ गए हैं.

उधर मलबे से निकाले गए घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट की छत गिर गया.

  • \
Leave Your Comment