दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित काकापोरा इलाके में शुक्रवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस के मुताबिक, "पुलवामा में हुई मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई और आपराधिक चीजें मिली हैं. तलाशी जारी है."
इससे पहले सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
इलाके में जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर की पुलिस को अपनी ओर आते देखा, तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बल और पुलिस ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की.
इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना भी उड़ा दिया है. आपको बता दें कि कश्मीर जोन पुलिस ने आज सुबह ट्वीट कर एनकाउंटर की जानकारी दी थी.
#PulwamaEncounterUpdate: 03 #unidentified #terrorists killed. #Incriminating materials including #arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/r6mF7FwPqG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 2, 2021
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
Leave Your Comment