पूर्वी दिल्ली में सोमवार सुबह हुए शूटआउट के बाद पुलिस ने अलग-अलग आतंकवादी संगठनों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के शकरपुर इलाके में सुबह 7 बजे पुलिस और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई.
स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, "गिरफ्तार किए गए दो आतंकी पंजाब से हैं, जबकि तीन अन्य कश्मीर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है."
डीसीपी कुशवाहा ने कहा, "इस ग्रुप को नार्को टेररिज्म के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से समर्थन मिला हुआ था. ये किस संगठन से जुड़े हैं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है."
जानकारी मुताबिक स्पेशल सेल ने लंबे ऑपरेशन के बाद इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जिन लोगों ने पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलिवंदर सिंह की हत्या की थी उनमें से एक शख्स इन गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हो सकता है.
Leave Your Comment