उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक शादी समारोह से वापस लौट रहे सभी लोग एसयूवी में सवार थे और उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. पुलिस का कहना है कि हादसा प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुआ.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पहुंचने और जरूरी मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्या के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चलता है कि एसयूवी के ड्राइवर को ट्रक दिखाई नहीं दिया और उसने देशराज का इनारा गांव के पास हाईवे पर पीछे से टक्कर मार दी. एसयूवी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और उन्हें फिर कुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पहुंचते ही 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
मृतकों की पहचान दिनेश कुमार (40), पवन कुमार (10), दयाराम (40), अमन (7), रामसमुझ (40), अंश (9), गौरव कुमार (10), नान भैया (55), सचिन (12), हिमांशु (12), मिथिलेश कुमार (17), अभिमन्यु (28), पार्सनाथ (40) और बलेरो के ड्राइवर बबलू (22) के रूप में हुई है.
12 मृतक जिगरापुर गांव के हैं, जबकि ड्राइवर समेत दो लोग किसी अन्य गांव के हैं. ये सभी लोग नवाबगंज इलाके के शेखपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर वहां से लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर में एसयूवी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अंधेरे की वजह से पुलिस को राहत-बचाव कार्य करने में दिक्कतें आई. हादसे के बाद से मृतकों के गांव में शोक का माहौल है. उनके रिश्तेदार और गांव के कई सारो लोग कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो गए थे.
Leave Your Comment