सरकार ने मंगलवार को बताया कि यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया प्रकार यानी कि स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक तीन सैंपल बंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड साइंसेज (NIMHANS), दो सैंपल हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्यूलर बायोलॉजी (CCMB), जबकि एक अन्य सैंपल पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में पॉजिटिव पाया गया है.
आपको बता दें कि 21 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाली फ्लाइटों के भारत प्रवेश पर 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी आदेश दिया था कि जो भी लोग ब्रिटेन से भारत आ रहे हैं, उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाना चाहिए. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाना चाहिए.
इससे पहले ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने नए स्ट्रेन को नियंत्रण के बाहर बताया था. वहीं, ब्रिटिश अधिकारियों ने इस वेरिएंट को मुख्य स्ट्रेन से 70 फीसदी अधिक संक्रामक बताया था.
वहीं, करीब 30 देशों ने ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों के लिए अपने बॉर्डर बंद कर दिए हैं, ताकि वायरस फैलने न पाए. गौरतलब है कि कोरोना वायरस का ये नया प्रकार ब्रिटेन में सितंबर में मिला था.
Leave Your Comment