×

12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, रिज़र्वेशन 10 सितंबर से

Atit

नई दिल्‍ली 06 Sep, 2020 12:29 am

कोरोना कॉल में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत,रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा. इन ट्रेनों के लिए रिज़र्वेशन की शुरुआत 10 सितंबर से होगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने आज बताया कि ये 80 स्पेशल रेलगाड़ियां पहले से चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा होगी. 22 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद रेलवे ने देश भर में ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी. 

इसके बाद प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए 12 मई से रेलवे ने स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया था. इसके बाद एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 100 और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. अभी देश में 230 स्पेशल रेलगाड़ियां चल रही हैं.

रेलवे ने जो 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है, उनमें वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज से दिल्ली के लिए चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, दिल्ली से भागलपुर के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, ग्वालियर से मंडुवाडीह के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस, मैसूर से सोलापुर जाने वाली गोल गुंबज एक्सप्रेस, कोटा से देहरादून के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, अजमेर से जबलपुर के बीच दयोदया एक्सप्रेस, जयपुर से प्रयागराज के बीच एक्सप्रेस ट्रेन, कानपुर से गोरखपुर के बीच चौरी-चौरा एक्सप्रेस, बनारस से लखनऊ के बीच कृषक एक्सप्रेस, मुज़फ़्फ़रपुर से वलसाड के बीच चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस शामिल हैं. ये रेलगाड़ियां 12 सितंबर से दौड़ना शुरू करेंगी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने कहा कि जब भी राज्यों को ज़रूरत होगी या फिर रिज़र्वेशन की वेटिंग लिस्ट लंबी होगी, तो रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों की क्लोन रेलगाड़ियां भी चलाएगा, ताकि मुसाफ़िरों का इंतज़ार बहुत लंबा न हो.

इसके अलावा, किसी इम्तिहान के वक़्त या राज्यों की विशेष मांग पर भी रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा.

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 6 मिनट में

Leave Your Comment