×

#9बजे9मिनट: युवाओं ने दिये और मोमबत्ती जलाकर बढ़ती बेरोजगारी का किया विरोध, देखें तस्वीरें..

Archit Gupta

नई दिल्ली 09 Sep, 2020 09:46 pm

कहीं वैकेंसी नहीं तो कहीं एग्जाम नहीं, कहीं एग्जाम हो गया तो रिजल्ट नहीं आया और अगर रिजल्ट आ गया तो नियुक्ति नहीं मिली. रोजगार को लेकर हमारे देश में जो सिस्टम है, इसी सिस्टम के विरोध में आज 9 बजे 9 मिनट के लिए बेरोजगार युवाओं ने घर की लाइट बंद कर दिए और मोमबत्ती जलाई. देश भर के युवाओं ने रोजगार की मांग करने के लिए यह तरीका अपनाया. युवाओं की इस मुहिम में कई राजनीतिक दल भी शामिल हुए. 

यूपी में उर्दू शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग करते हुए दिए और मोमबत्ती जलाई.

अमन नाम के एक छात्र ट्विटर पर लिखते हैं, ''2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष का जुमला देकर, पकौड़ा रोज़गार देने वालों, युवा माफ नहीं करेंगे. रोजगार या इस्तीफा.

इसके अलावा देश के कई हिस्सों में युवाओं ने दिए और मोमबत्ती जलाकर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध किया, जिनकी तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने लालटैन चलाकर जताया विरोध
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर लालटैन जलाकर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध किया. RJD ने ट्वीट कर लिखा, ''माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी, आदरणीया पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी ने लालटेन जलाकर राज्य में विकराल स्वरूप धरे बेरोजगारी की समस्या को उठा दोषी नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया!''

प्रियंका गांधी ने कहा- देश के युवाओं को रोजगार चाहिए
कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए. इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है. आखिर कब तक? 

Leave Your Comment