×

ब्रिटेन में टीकाकरण शुरू, 90 साल की महिला को दी गई कोरोना की वैक्सीन

Archit Gupta

नई दिल्ली 08 Dec, 2020 03:38 pm

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि इसी बीच वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) तैयार होने की खबरों से लोगों में उम्मीद की किरण नजर आ रही है. दुनिया में कोरोना वैक्सीन को दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ब्रिटेन से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. ब्रिटेन में मंगलवार यानी आज से टीकाकरण शुरू हो गया है और इस क्रम में एक 90 वर्षीय महिला को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. महिला उत्तरी आयरलैंड की रहने वाली है और उनका नाम मारग्रेट कीनान है.

मारग्रेट कीनन को मध्य इंग्लैड के कॉवेंट्री अस्पताल में डॉक्टरों ने कोरोना का टीका लगाया है. उन्हें स्थानीय समय के मुताबिक 6 बजकर 31 मिनट पर कोरोना का वैक्सीन दिया गया. 

इस कोरोना वैक्सीन को अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने विकसित किया गया है. मारग्रेट कीनन पहली महिला हैं जिन्हें कोरोना का पूर्ण विकसित टीका दिया गया है. इससे पहले कोरोना वैक्सीन को विकसित करने के दौरान कई लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारग्रेट कीनान का कहना है कि उन्हें सबसे पहले वैक्सीन देने के लिए चुना गया और वो वैक्सीन लेने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे जन्मदिन से कुछ दिन पहले मिला एक बेहतरीन तोहफा है और उम्मीद है कि मैं अब पहले ही तरह ही जीवन जी सकूंगी, साथ ही अपने परिवार के लोगों से भी मिल सकूंगी. 

यह भी पढ़ें: UN ने कहा, अब दुनिया कोरोना महामारी खत्‍म होने का सपना देख सकती है

आपको बता दें दिसंबर के अंत तक ब्रिटेन में 4 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. इसके लिए ब्रिटेन फाइजर बायोएनटेक से वैक्सीन के 8 लाख डोज खरीद रही है. कोरोना का फाइजर वैक्सीन हर व्यक्ति को दो डोज में 21 दिनों के अंतराल में दिया जाता है. 

Leave Your Comment