चुनाव से पहले हर पार्टी कहती है कि सत्ता में आने के बाद हम इतने लोगों को रोजगार देंगे. घोषणा पत्र में कई बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद घोषणा पत्र में दी गई कितनी बातों पर कितना ध्यान दिया जाता है यह तो वोट देने वाली जनता अच्छे से जानती हैं. राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस ने रोजगार को लेकर कई वादे किए जो वो आज तक पूरा नहीं कर पाई है. 2019 के बजट के दौरान ऊर्जा विभाग में 9 हजार विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा हुई. उर्जा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती की मंजूरी भी मिल चुकी है लेकिन उर्जा विभाग द्वारा भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन नहीं आया है. 1 साल से छात्र भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. ऊर्जा विभाग में अधिकारियों के 1571 पद, तकनीकी सहायक के 5500 पद, कामर्शियल असिस्टेंट के 1100 पदों पर मंजूरी भी मिल गई है लेकिन अभी तक इसका नोटिफिकेशन नहीं आया है.
भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने के लिए राजस्थान बेराजगार संघ मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुका है. छात्र कई बार ट्विटर पर कैंपेन भी चला चुके हैं, इसके बावजूद मंत्री से लेकर विभाग के अधिकारी नोटिफिकेशन जारी करने की बात पर चुप हैं.
एक उम्मीदवार विजेंद्र लिखते हैं, ''ऊर्जा विभाग मे 17000 हजार के लगभग विभिन्न श्रेणी के पद रिक्त, सरकार ने बजट 2019 मे 9000पदो की धोषणा की,तकनीकी सहायक पदो मे बढोत्तरी करते हुये, आयु सीमा मे छुट के साथ विज्ञप्ति जारी हो.''
ऊर्जा विभाग मे 17000 हजार के लगभग विभिन्न श्रेणी के पद रिक्त, सरकार ने बजट 2019 मे 9000पदो की धोषणा की,तकनीकी सहायक पदो मे बढोत्तरी करते हुये, आयु सीमा मे छुट के साथ विज्ञप्ति जारी हो @ashokgehlot51@TheUpenYadav@artizzzz @DrBDKalla2 #टेक्निकल_हेल्पर_भर्ती_जारी_करो http
— vijendra singh berozgaar yuvaaon (@vijendr34836620) October 11, 2020
राजेश नाम के एक उम्मीदवार मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को टैग कर लिखते हैं, ''मुख्यमंत्री 2019 बजट की घोषणा के अनुसार 9000 टेक्निकल भर्ती जल्द जारी करो, ITI युवा बेरोजगार है. गरीब किसान का बेटा 2-2 साल से पढ़ रहा है, आपकी भर्ती के इंतजार में, लेकिन अभी तक भर्ती नहीं आई, वादा पूरा करो.''
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51
— Rajesh Saini (@RajeshS45084510) October 11, 2020
थी, ऊर्जामंत्री @DrBDKalla2
जी 2019 बजट की घोषणा के अनुसार 9000 टेक्निकल भर्ती जल्द जारी करो ITI युवा बेरोजगार है। गरीब किसान का बेटा 2-2 साल से पढ़ रहा है आपकी भर्ती केइंतजार मे लेकिन अभी तक भर्ती नहीं। वादा पुरा करो#टेक्निकल_हेल्पर_भर्ती_जारी_करो
एक उम्मीदवार ज्योती ट्वीट कर लिखती हैं, ''ऊर्जा विभाग मे आलाअधिकारियों की लापरवाही के कारण ऊर्जा विभाग में तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदो 9000 पदों की धोषणा होने के बाद भी आज तक विज्ञप्ति जारी नही हुई.''
ऊर्जा विभाग मे आलाअधिकारियों की लापरवाही के कारण ऊर्जा विभाग में तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदो 9000 पदों की धोषणा होने के बाद भी आज तक विज्ञप्ति जारी नही हुई,#टेक्निकल_हेल्पर_भर्ती_जारी_करो
— Jyoti Meena (@JyotiMe84549415) October 11, 2020
@ashokgehlot51 @DrBDKalla2 @artizzzz @RajCMO @RajGovOfficial @mdjaipurdiscom
Leave Your Comment