सरकार ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा (Praveen Sinha) को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किए जाने तक अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है. एक आदेश में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति के अनुमोदन के संदर्भ में, गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा, अतिरिक्त निदेशक सीबीआई, नए निदेशक की नियुक्ति तक सीबीआई निदेशक की ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से संभालेंगे."
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी आने वाले दिनों में सीबीआई के नए निदेशक चुनने के लिए मुलाकात कर सकते हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश काडर के आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को दो साल की अवधि के लिए 2 फरवरी 2019 को सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. सीबीआई अधिकारियों ने उन्हें आज जांच एजेंसी के मुख्यालय में विदाई दी.
Leave Your Comment