×

भारतीय सेना ने पाक अधिकारी की कब्र करवाई मरम्मत, कहा शहीद को है सम्मान का अधिकार

Alka Kumari

Delhi 16 Oct, 2020 07:03 pm

भारतीय सेना ( Indian Army) को दुनिया की सबसे अधिक पेशेवर और नैतिक ताकतों में माना जाता रहा है, यह बात भारतीय सेनाओं ने एक बार फिर स्पष्ट कर दी है. दरअसल भारतीय सेना ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर (  Naugam Sector ) में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के कब्र की मरम्मत करवाकर एक मिसाल कायम की है . वहीं आर्मी ने कहा कि भारतीय सेना इस विश्वास के साथ खड़ी है कि सैनिक किसी भी देश का हो, मौत के बाद सम्मान और आदर का हकदार है. यह भारतीय सेना द्वारा दुनिया को संदेश है.

यह कब्र हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दिवंगत मेजर मोहम्मद शब्बीर खान की है, जो 1972 में  नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शहीद हो गये थे. शब्बीर खान को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े सैन्य पुरस्कार, सितार-ए-जुरात को प्राप्त करने का सम्मान हासिल हुआ था.

बीते गुरुवार श्रीनगर की चिनार कमान (Chinar Cops) ने इस कब्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनकी मौत पांच मई 1972 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुई थी. उन्होंने लिखा- "# भारतीय_आर्मी की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, चिनार कमान ने पाकिस्तानी सेना के मेजर मोहम्मद शब्बीर खान, सितार-ए-जुर्रत की क्षतिग्रस्त कब्र को फिर से ठीक कर दिया, जो नौगाम में नियंत्रण रेखा के पास शहीद हो गये थें. 

सेना के ट्वीट में लिखा गया है, "एक शहीद हुआ सैनिक, चाहे वह जिस देश का हो, मृत्यु के बाद सम्मान का हकदार होता है.  # IndianArmy इस विश्वास के साथ खड़ा है.

एक तरफ जहाँ भारत पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा कड़वाहट रही है वहीं इन सब के बावजूद भारतीय सेना का एक अन्य देश के सेना के शहीद प्रति दिये गये सम्मान से ना सिर्फ देशवासी बल्कि अन्य देशों में भारतीय सेनाओं का मान बढ़ा है. चिनार कमान ने अपने  इस कदम से पूरे देश को गौरवांन्वित किया है.
 

  • \
Leave Your Comment