भारतीय सेना ( Indian Army) को दुनिया की सबसे अधिक पेशेवर और नैतिक ताकतों में माना जाता रहा है, यह बात भारतीय सेनाओं ने एक बार फिर स्पष्ट कर दी है. दरअसल भारतीय सेना ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर ( Naugam Sector ) में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के कब्र की मरम्मत करवाकर एक मिसाल कायम की है . वहीं आर्मी ने कहा कि भारतीय सेना इस विश्वास के साथ खड़ी है कि सैनिक किसी भी देश का हो, मौत के बाद सम्मान और आदर का हकदार है. यह भारतीय सेना द्वारा दुनिया को संदेश है.
यह कब्र हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दिवंगत मेजर मोहम्मद शब्बीर खान की है, जो 1972 में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शहीद हो गये थे. शब्बीर खान को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े सैन्य पुरस्कार, सितार-ए-जुरात को प्राप्त करने का सम्मान हासिल हुआ था.
In keeping with the traditions & ethos of the #IndianArmy, #ChinarCorps resuscitated a damaged grave of Major Mohd Shabir Khan, Sitara-e-Jurrat, Pakistan Army, who was Killed in Action (KIA) at a forward location along LC in Naugam Sector on 05 May 1972.#Kashmir@adgpi pic.twitter.com/EjbFQSn9Iq
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 15, 2020
बीते गुरुवार श्रीनगर की चिनार कमान (Chinar Cops) ने इस कब्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनकी मौत पांच मई 1972 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुई थी. उन्होंने लिखा- "# भारतीय_आर्मी की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, चिनार कमान ने पाकिस्तानी सेना के मेजर मोहम्मद शब्बीर खान, सितार-ए-जुर्रत की क्षतिग्रस्त कब्र को फिर से ठीक कर दिया, जो नौगाम में नियंत्रण रेखा के पास शहीद हो गये थें.
सेना के ट्वीट में लिखा गया है, "एक शहीद हुआ सैनिक, चाहे वह जिस देश का हो, मृत्यु के बाद सम्मान का हकदार होता है. # IndianArmy इस विश्वास के साथ खड़ा है.
A fallen soldier, irrespective to the country he belongs to, deserves respect & honour in death. #IndianArmy stands with this belief.
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 15, 2020
This is #IndianArmy for the world. @OfficialDGISPR #Pakistan pic.twitter.com/7dnzWN2koZ
एक तरफ जहाँ भारत पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा कड़वाहट रही है वहीं इन सब के बावजूद भारतीय सेना का एक अन्य देश के सेना के शहीद प्रति दिये गये सम्मान से ना सिर्फ देशवासी बल्कि अन्य देशों में भारतीय सेनाओं का मान बढ़ा है. चिनार कमान ने अपने इस कदम से पूरे देश को गौरवांन्वित किया है.
Leave Your Comment