बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये गंभीर खुलासा किया है. इरा का कहना है कि जब वह 14 साल की थीं तो उनका यौन शोषण हुआ था. इस खुलासे के बाद आमिर खान के फैंस, फॉलोअर्स और अन्य लोग भी दंग रह गए हैं. इरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
दरअसल, आमिर खान की बेटी इरा पिछले चार साल से अधिक समय से अवसाद (Depression) यानी डिप्रेशन का इलाज करा रहीं थीं. उन्होंने बताया कि जब वह नाबालिग थीं तब एक शख्स ने उनका यौन शोषण किया था.
इरा ने 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था, जिसके बाद लोग उनसे इसकी वजह पूछ रहे थे. इरा की मानें तो वे खुद भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं जानतीं.
वीडियो में अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई बाते बताते हुए इरा कहती हैं, "जब मैं 14 साल की थी, तब मुझे सेक्सुअली एब्यूज किया गया था. वह अजीब सी स्थिति थी. मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है? और जो लोग कर रहे थे, वो जान-पहचान के लोग थे. इसलिए मुझे पता नहीं था कि, वो यह जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं? मैं सही समझ रही हूं या नहीं? जैसे ही मुझे पता चला कि मैं सही समझ रही हूं, मैंने अपने आपको उस परिस्थिति से निकाल लिया. और जब एक बार वह खत्म हो गया, उस बारे में मुझे बुरा लगना बंद हो गया. हां मैं कभी-कभी अपने आपको कोसती थी कि मैं इतनी बेवकूफ हूं कि मैंने अपने साथ ऐसा होने दिया और इतनी देर तक होने दिया. पर इससे भी मुझे कोई जिंदगी भर का सदमा नहीं हुआ. इसलिए यह भी कोई वजह नहीं हो सकती कि मैं अभी डिप्रेस्ड हूं.
इरा ने अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने खुद का ख्याल रखना बंद कर दिया था. मैं बहुत ज्यादा सोने लगी थी. अपनी जिंदगी ना जीने के बहाने में मैं अपना सारा वक्त सोने में गुजारती थी. पहले मैं काफी बिजी रहती थी फिर धीरे-धीरे मैं बेड से निकल ही नहीं पाती थी. अलग-अलग चीजों में भाग लेती थी और लोगों से वादा करती थी कि मैं आऊंगी लेकिन जा ही नहीं पाती थी. फिर मैंने चीजों में भाग लेना बंद कर दिया. अपने दोस्तों से बात करना बंद कर दिया क्योंकि मेरा मूड रोज-रोज खराब रहना लगा. मैं म्यूजिक भी नहीं सुन पाती थी क्योंकि उसमें भी आपको खुद के साथ रहना पड़ता है. तो मुझे टीवी देखना पड़ता था ताकि मैं खुद को उलझाए रखूं और मुझे रोना ना आए. मेरा डिप्रेशन मेरा रोना बहुत बड़ा था क्योंकि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं, जिसे रोना बहुत जल्दी आ जाता है. 17 साल के बाद मेरा रोना शुरू हो गया. धीरे-धीरे रोना बढ़ता गया. मैं कभी भी रोने लगती थी, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं थी. मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करूं इसलिए मैं बाथरूम भाग जाती थी. मुझे पता नहीं होता था कि मैं क्यों रोती हूं."
Leave Your Comment