×

केजरीवाल के विधायक की लापरवाह हरकत, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी पहुंच गए हाथरस पीड़िता के घर

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली / हाथरस 05 Oct, 2020 04:11 pm

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. खबर के मुताबिक आरोप हैं कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी कुलदीप गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय मृतक दलित लड़की के परिवार से मिलने हाथरस उनके घर जा पहुंचे. यही नहीं उन्‍होंने वहां पहुंचकर कई वीडियो भी बनाए और अपने ट्विटर पर शेयर भी कर डाले. इतना ही नहीं कुलदीप यहीं पर नहीं रुके उन्‍होंने पीड़िता की पहचान उजागर करते हुए ये ट्वीट किए हैं.

दिल्‍ली के कोंडली से विधायक कुलदीप ने 29 सितंबर को खुद कोरोनावायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थी. लेकिन इसके बावजूद वह 4 अक्टूबर यानी कि पांच दिन बाद ही हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे थे.

अपनी इस मुलाकात की जानकारी कुलदीप ने ट्विटर के जरिए देते हुए पीड़ित परिवार की सुरक्षा पर चिंता जताई. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूं. परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है. उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है."

इससे पहले आप विधायक ने 29 सितंबर ट्वीट कर कहा था, "पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुखार होने की वजह से मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मैं घर पर होम आइसोलेशन में रहूंगा. जो भी साथी पिछले 2-3 दिनों में मुझसे मिले हैं, वे अपना टेस्ट जरूर करा लें."

होम आइसोलेशन में रहने की बात कहने वाले आप विधायक कुलदीप न सिर्फ अकेले हाथरस गए, बल्‍कि उन्‍हें साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इतना ही नहीं कुलदीप ने अपने ट्वीट्स के जरिए गैंगरेप की शिकार लड़की की पहचान भी उजागर कर दी. अपने ट्वीट में उन्‍होंने पीड़ित लड़की का नाम भी लिखा. कुलदीप ने अपने सभी ट्वीट में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है. 

विधायक कुलदीप की इस लापरवाही के लि बीजेपी ने उनको आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "29 सितम्बर को केजरीवाल जी के विधायक अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं और 4 तारीख को सभी की जान जोख़िम में डालकर ये घटिया राजनीति करने हाथरस चले गए. कौनसे प्रोटोकॉल के तहत ये 5 दिन में हाथरस गए? इनपर एपिडेमिक एक्ट के तहत तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए."

बहरहाल, अब देखना यह है कि अरविंद केजरीवाल अपने विधायक की इस हरकत पर क्‍या एक्‍शन लेते हैं. लेकिन सवाल यह भी है कि अगर विधायक महामारी के इस दौर में ऐसी लापरवाही बरतेंगे तो आम जनता से नियम-कानून में रहने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है?

  • \
Leave Your Comment