कोरोना के कहर के बीच लोगों को स्वस्थ और जागरूक रखने के लिए आरोग्य हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया. शनिवार को गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-6 में स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में कैंप लगाया गया.
इस आयोजन में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी एवं अरोग्य ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर उमेश वर्मा एवं डॉक्टर अंजलि चौधरी द्वारा तथा निगम पार्षद आशा भाटी, राजकुमार, ज्ञान सिंह एवं भाजपा नेता लोकेश चौधरी शामिल हुए.
कोरोना के कहर के बीच लोगों को स्वस्थ और जागरूक रखने के लिए आरोग्य हॉस्पिटल ने स्वस्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया. शनिवार को गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-6 में स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में कैंप लगाया गया. @SetuAarogya @arogyahospital pic.twitter.com/PPAe8N6Zg3
— The Last Breaking (@thelastbreaking) October 11, 2020
इस अवसर पर आरोग्य हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. उमेश वर्मा ने कहा कि इस हॉस्पिटल का उद्देश्य गुणवत्ता से समझौता किए बिना नवीनतम उपलब्ध चिकित्सिय ज्ञान और उपकरणों का उपयोग करके सस्ती कीमत पर लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
आरोग्य हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 318 लोगों ने भाग लिया. जिसमें लगभग 200 लोग शुगर के और लगभग 50 लोग ब्लड प्रेशर के मरीज पाए गए. लगभग 50 लोगों ने स्वैछिक रक्त दान किया.
आधुनिक सुविधाओं से सुज्जित आरोग्य हॉस्पिटल की स्थापना पद्मश्री स्वर्गीय डॉ. के.पी.एस वर्मा ने की थी.
Leave Your Comment