बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने शबाब पर है. पहले राउंड में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. उससे पहले, हर दल अपने अपने बाग़ी नेता के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाने को मजबूर हो गया है. JDU ने अपने 15 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगा है.
JDU ने अपने 15 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगा है. JDU ने जिन नेताओं को निकाला है, उनमें डुमरांव से विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा भी शामिल हैं. @Jduonline @NitishKumar #TheLastBreaking pic.twitter.com/09XZvkrTDg
— The Last Breaking (@thelastbreaking) October 13, 2020
जेडीयू ने जिन नेताओं को निकाला है, उनमें डुमरांव से विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा और रामेश्वर पासवान, पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह, विधानसभा प्रभारी राकेश रंजन, पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हैं.
इससे पहले बीजेपी ने भी अपने नौ बाग़ी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था. ये नेता लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे. जबकि, लोक जनशक्ति पार्टी, एनडीए का हिस्सा नहीं है और अलग चुनाव लड़ रही है.
JDU ने अपने 15 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगा है. JDU ने जिन नेताओं को निकाला है, उनमें डुमरांव से विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा भी शामिल हैं. @Jduonline @NitishKumar #TheLastBreaking pic.twitter.com/09XZvkrTDg
— The Last Breaking (@thelastbreaking) October 13, 2020
बिहार में बीजेपी, जेडी यू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और VIP के साथ चुनाव लड़ रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ही तमाम नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया था.
Leave Your Comment