×

NCB के सामने पेश हुए अर्जुन रामपाल, ड्रग्‍स केस में हुई पूछताछ

Babita Pant

मुंबई 21 Dec, 2020 01:15 pm

Bollywood Drugs Case: ड्रग्‍स मामले में एक्‍टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) सोमवार को नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍योरो (NCB) के सामने पेश हुए. आपको बता दें कि एनसीबी के अधिकारियों ने रामपाल को बॉलीवुड के ड्रग्‍स केस में पूछताछ के लिए बुलाया था. एनसीबी पहले ही रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) से पूछताछ कर चुकी है. इस केस में गैब्रिएला के भाई को गिरफ्तार भी किया गया है.

पिछले महीने एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर पर भी छापेमारी की थी और वहां से इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही एनडीपीए एक्‍ट के तहत प्रतिबंधित कुछ दवाइयां भी बरामद की थीं. इसके बाद उनसे 13 नवंबर को करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी.

वहीं, आरोपी पाए जाने के बाद गैब्रिएला से एनसीबी दो बार पूछताछ कर चुकी है. एनसीबी अधिकारी के मुताबिक, "एजेंसी ने रामपाल और उनकी पार्टनर गैब्रिएला को जांच के दायरे में तब शामिल किया जब डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रिड्स की ड्रग्‍स केस में संलिप्‍पतता पाई गई थी. जांच के दौरान पता चला था कि वह कई बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क में है."

एजिसिलाओस डेमेट्रिड्स को 17 अक्‍टूबर को लोनावला के एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपनी मंगेतर के साथ रुका हुआ था. एनसीबी ने उसके पास से 0.8 ग्राम चरस बरामद की थी. उसके खार स्थित घर से प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद की गईं थीं.

आपको बता दें कि दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्‍स एंगल सामने आने के बाद जांच में जुटी एनसीबी अब तक‍ कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया समेत 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इससे पहले एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्‍स केस में एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को भी समन जारी कर पूछताछ की थी.

  • \
Leave Your Comment