अधिकमास की पूर्णिमा तीन साल में एक बार आती है. विष्णु भक्तों को इस पूर्णिमा का विशेष रूप से इंतजार रहता है. मान्यता है कि सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस पूर्णिमा से बढ़कर कोई दूसरा व्रत नहीं है. हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त श्रद्धापूर्वक और पूरे विधि-विधिान से अधिकमास पूर्णिमा का व्रत करते हैं उनके घर सुख-संपत्ति, खुशहाली और वैभव का आगमन होता है. यही नहीं तन-मन और समर्पण से अधिकमास पूर्णिमा करने वाले भक्त के घर में मां लक्ष्मी स्वयं विराजमान होती हैं.
Leave Your Comment