फिल्म बाहुबली (Bahubali) से सबका दिल जीतने वाले एक्टर प्रभास की एक बड़ी बजट की फिल्म 'आदिपुरुष' का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ था. अब उसी फिल्म से एक और बड़े सितारे का नाम जुड़ गया है. जी हां, प्राभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. वे इस फिल्म में रावण का रोल निभाएंगे. इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं. ओम राउत संग सैफ अली खान की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले सैफ फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में नेगेटिव किरदार में थे.
फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान का रोल बिल्कुल अलग है. इस फिल्म में उन्हें रावण का किरदार निभाना है. सैफ के सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट के बाद कई एक्टर ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए बाहुबली फेम प्रभास और पटौदी के नवाब को बधाई दी है.
वहीं, सैफ की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मिलिए इतिहास के सबसे हैंडसम विलेन से...माई मैन सैफ अली खान."
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
इस फिल्म के साथ ही दर्शकों को दो बेहतरीन जोड़ी एक साथ दिखेगी. फिल्म में 'बाहुबली' एक्टर प्रभास लीड रोल में हैं और वही 'आदिपुरुष' का किरदार भी निभाएंगे. यह फिल्म रामायण की कहानी से प्रेरित है. फिल्म के पोस्टर रिलीज से पहले ओम राउत ने घोषणा की थी कि गुरुवार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर बड़ा एलान होगा. उन्होंने लिखा था, "7000 साल पहले दुनिया का सबसे बुद्धिमान दानव रहता था."
आपको बता दें सैफ अली खान और ओम राउत एक दूसरे के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. इससे पहले सैफ ने ओम राउत की ही फिल्म 'तान्हाजी' में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. तान्हाजी के किरदार को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया की एक बार फिर सैफ को विलेन के रूप में दर्शकों का दिल जीतने का मौका मिला है.
बीते दिनों प्रभास ने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा था, 'बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न'. बता दें कि इस 3डी एक्शन फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी, जिसे हिंदी और तेलुगू में शूट किया जाएगा जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इसे डब कर साल 2022 में रिलीज किया जाएगा.
Leave Your Comment