मॉडल से एक्ट्रेस बनी पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल के आरोपों को निराधार बताते हुए अनुराग ने एक बाद एक ट्वीट कई किए थे. अब उन्होंने अपनी वकील प्रियंका खिमानी के माध्यम से एक बयान जारी किया है. बयान में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और वह कानूनी तरीकों से इस मामले को आगे बढ़ाएंगे.
बयान के मुताबिक, "मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप को अपने ऊपर लगाए गए यौन दुराचार के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. यह आरोप पूरी तरह से झूठे, निंदनीय और बेईमान हैं. यह दुखद है कि #metoo जैसे महत्वपूर्ण आंदोलन का इस्तेमाल निहित स्वार्थों के लिए किया जा रहा है और अब यह आंदोलन चरित्र हत्या के लिए एक मात्र उपकरण बनकर रह गया है. ऐसे आरोपों से ही मीटू आदोंलन कमजोर होता जा रहा है. यह यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के वास्तविक पीड़ितों के साथ नाइंसाफी है. मेरे मुवक्किल इस आरोप के खिलाफ कानूनी रूप से पूरी हद तक आगे बढेंगे - प्रियंका खेमानी".View this post on InstagramHere is the statement from my lawyer @priyankakhimani on my behalf .. thank you
A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on
आपको बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पायल का कहना है कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की थी. पायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शूट के दौरान अनुराग कश्यप उन्हें लाइब्रेरी लेकर गए थे जहां उन्हें कुछ आपत्तिजनक वीडियो दिखाए गए.
View this post on InstagramA post shared by Payal Ghosh (@iampayalghosh) on
पायल घोष के मुताबिक, "मीटू मूवमेंट के दौरान भी मैंने अपनी आपबीती बताई थी, लेकिन बाद में मैंने खुद वे ट्वीट्स डिलीट कर दिए. मैं इस समय अपने परिवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हूं. अनुराग कश्यप अगर माफी मांगते हैं तो मैं उन्हें माफ करने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही मैं बॉलीवुड सेलेब्स के सपोर्ट की भी उम्मीद कर रही हूं."
आपको बता दें कि खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अनुराग कश्यप पर यह गंभीर आरोप लगाया है. घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की मांग की है. अनुराग पर लगे इन आरोपों के बाद कंगना रनौत से लेकर महिला आयोग तक अनुराग कश्यप के खिलाफ उठ खड़ी हुई हैं.
वहीं, अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों का जवाब देते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए थे. उन्होंने पायल घोष के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतज़ार है."
अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
Leave Your Comment