लाहौर लिट फेस्टिवल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि भारत कोरोना महामारी हैंडल करने में नाकाम रहा है जबकि थरूर ने इस संबंध में पाकिस्तान की तारीफ की. अब थरूर के इसी बयान को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. बयान शशि थरूर ने दिया है लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में राहुल गांधी को घेरा है. संबित पात्रा ने कहा कि अब राहुल गांधी को राहुल 'लाहौरी' कहा जाना चाहीए. संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर पाकिस्तान में भारत को बदनाम करना चाहते हैं. पात्रा ने पूछा क्या कांग्रेस अब पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है?
आज से राहुल गांधी का नया नाम “राहुल लाहोरि” है #RahulLahori
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस से 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस बन जाएगी.' पात्रा ने पूछा, 'आखिर आप भारत का रोना पाकिस्तान में क्यों रो रहे हैं.?' संबित पात्रा ने शशि थरूर पर आरोप लगाया कि शशि थरूर ने भारत का मजाक बनाया है और भारत को एक खराब परिदृश्य से दिखाने की कोशिश की है.
अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही “Indian National Congress” का नाम “Pakistan National Congress” होगा!!#RahulLahori pic.twitter.com/QFKl0wtmKV
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
संबित पात्रा बोले, 'कोविड को लेकर पूरा विश्व देख रहा है कि हिंदुस्तान को नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे छठ पूजा तक ये कार्यक्रम चलता रहेगा.
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत ने COVID के ख़िलाफ़ अभूतपूर्व लड़ाई लड़ी ..फिर भी शशि थरूर और राहुल लाहौरि पाकिस्तान में भारत के ख़िलाफ़ बोल रहें है?#RahulLahori pic.twitter.com/WsizQIvPsv
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
आपको यहां ये भी बताते चलें कि थरूर ने अपने बयान में ये भी कहा था कि भारत में तब्लीगी जमात के साथ कोरोना काल में भेदभाव किया गया. लाहौर थिंक फेस्ट में थरूर ने ये भी कहा कि भारत में एक दूसरे के प्रति डर का माहौल है. चीनी मूल के जैसे दिखने वाले लोगों के साथ भेदभाव होता है. थरूर के इस बयान पर पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत जैसा लोकतांत्रिक देश नहीं है.
भारत समस्त विश्व का सर्वाधिक लोकतांत्रिक देश है।फिर भी शशि थरूर पाकिस्तान में हमारे देश के उत्तर-पूर्वी भाइयों और बहनो के विषय को लाहौर में उठाने की क्या आवश्यकता थी?#RahulLahori pic.twitter.com/LrQCWFakfK
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
संबित पात्रा ने शशि थरूर से सवाल पूछा है कि क्या कभी उन्होंने पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है? वहां किसी अल्पसंख्यक का अपहरण, रेप और हत्या आम बात हो गई है. आखिर कांग्रेस पार्टी चाहती क्या है?
सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, शशी थरूर जी से हम पूछना चाहते हैं कि एक बार भी आपने पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की कि पाकिस्तान किस प्रकार से कट्टरता दिखाता है, किस प्रकार से अपने अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा और अराजकता दिखाता है अपने अल्पसंख्यकों के प्रति: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/VKWTFO8m4q
— BJP (@BJP4India) October 18, 2020
संबित पात्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान में राहुल गांधी पहले ही हीरो बन चुके हैं. उन्होंने आर्टिकल 370 हटने के बाद बयान दिया था कि कश्मीर में कई सौ लोग मारे गए हैं. इसके बाद उनका जिक्र इमरान खान ने किया था और कहा कि बहुत बड़े नेता ने यह बात कही है. मणिशंकर अय्यर भी पाकिस्तान चैनल से कह रहे थे कि मोदी सरकार को गिराना होगा. भारत से शशि थरूर इमरान खान की रैली को संबोधित कर रहे हैं. यहां पर अनुच्छेद 370 फिर से आ जाए जो इमरान खान चाहते हैं वहीं पी.चिदंबरम कह रहे हैं.
भारत से शशी थरूर इमरान खान की रैली को संबोधित कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) October 18, 2020
यहां पर अनुच्छेद 370 फिर से आ जाए जो इमरान खान चाहते हैं वहीं पी. चिदंबरम कह रहे हैं।
ये क्या हो रहा है?
- डॉ @sambitswaraj
Leave Your Comment