यूपी के बाद अब हरियाणा में भी लव जिहाद रोकने के लिए नया कानून बनाने का ऐलान किया जा चुका है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में एक ट्वीट जारी कर जानकारी दी है कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है.
हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 1, 2020
करनाल के कर्ण स्टेडियम में हरियाणा दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने भी इस पर मुहर लगा दी. मनोहर लाल ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ की की घटना 'लव जिहाद' से जुड़ी है, इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है. सरकार कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है.
केन्द्रीय व प्रदेश स्तर पर लव जिहाद के विषय पर बाकायदा विचार चल रहा है और हम इसको बहुत गंभीरता से ले रहे हैंhttps://t.co/CCYiZMQdJs pic.twitter.com/sCUO0poLF9
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 1, 2020
शनिवार को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि राज्य में लव जिहाद के मामले रोकने के लिए और बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए जल्द ही लव जिहाद कानून लाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद कराने वालों को सीधे चेतावनी दी थी कि अगर ऐसे लोग अपनी हरकतों पर लगाम नहीं लगाएंगे तो जल्द ही ऐसे लोगों की 'राम नाम सत्य है' की यात्रा निकाली जाएगी और लव जिहाद कराने वालों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे. योगी ने कहा था कि इससे कोर्ट के आदेश का भी सम्मान होगा. दरअसल शुक्रवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि महज़ शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना वैध नहीं है.
Yogi ji - The leader of the people !@myogiadityanath ji has openly declared to combat #lovejihaad to save #Save_Hindu_Girls.
— Sanatan Prabhat (@sanatanprabhat) November 1, 2020
Political will power is of utmost importance to eradicate a problem from the roots. Its not a majoritarian or a populist policy, mind you liberalists. pic.twitter.com/QbEtNF8VTp
पिछले सप्ताह हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता नाम की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिवार ने आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्ति उस पर शादी करने और इस्लाम मज़हब स्वीकार करने का दबाव बना रहा था. जब लड़की ने इनकार कर दिया तो आरोपी लड़के ने लड़की को गोली मार दी. इस घटना के बाद ही सियासत भी गर्म हो गई थी और इस मामले की लव जिहाद के एंगल से जांच की मांग की जाने लगी. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को मृतका के परिवार से मुलाकात की थी और ‘‘लव जिहाद’’ की घटनाओं को लेकर चिंता जताई थी. हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया है.
हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने कहा है कि फरीदाबाद की छात्रा निकिता तोमर की हत्या एक जघन्य घटना है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री ने भी यह मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने के निर्देश दिए हैं.
Leave Your Comment