राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी कि एम्स (AIIMS) की फोरेंसिक टीम ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील के दावे का खंडन किया है. दरअसल, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने दावा किया था कि एम्स की टीम के एक सदस्य ने उन्हें बताया था कि सुशांत की मौत गला दबाने से हुई थी. आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या की ओर धकेलने और पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाया है.
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह का आरोप है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है. वकील ने ट्वीट किया कि इस मामले में निर्णय लेने में सीबीआई की देरी से वह हताश हो रहे हैं. उनके ट्वीट के मुताबिक, "सीबीआई आत्महत्या के लिए उकसाने को मर्डर में बदलने में देर कर रहा है इस बात से फ्रस्टेशन बढ़ रहा है."
इससे पहले वकील विकास सिंह ने कहा था, "एम्स टीम का हिस्सा रहे चिकित्सक ने मुझे बहुत पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी थीं, वे 200 प्रतिशत इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह गला दबाने से हुई मौत थी, आत्महत्या नहीं."
वकील विकास सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "हम लंबे समय से धैर्य बनाए हुए हैं. सच को सामने आने में और कितना वक्त लगेगा."
We have been so patient for so long! How long will it take to find the truth? #SSRDeathCase https://t.co/Vn5R62a0SY
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 25, 2020
उधर, एम्स की टीम के चीफ सुधीर गुप्ता ने वकील के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वे सिर्फ निशान देखकर कोई नतीजे पर नहीं पहुंच सकते. इसी के साथ उन्होंने बताया कि टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है इसलिए सभी को धैर्य रखना चाहिए.
एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता के मुताबिक, "सिर्फ गले के निशान और घटनास्थल देखकर इस बात को तय नहीं किया जा सकता कि हत्या हुई है या सुसाइड किया गया. डॉक्टरों के लिए इस आधार पर पता लगाना बहुत मुश्किल है, जबकि आम नागरिकों के लिए असंभव है. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए शिनाख्त और फोरेंसिक स्पष्टीकरण की जरूरत होती है. जांच अभी पूरी नहीं हुई है."
आपको बता दें कि शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है. लेकिन बाद में सुशांत के परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज की गई और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इसके बाद शीर्ष अदालत ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है. जांच के दौरान इस केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री भी हो गई. एनसीबी ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. वहीं जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है. यही नहीं एनसीबी एकट्रेस रकुल प्रीत सिंह, दीपिका की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और जया साहा से पूछताछ कर चुका है.
Leave Your Comment