उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके मद्देनजर तमाम पार्टियां अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुट गई हैं. AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को लखनऊ पहुंचे और भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश में पूर्व मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ.
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं आम आदमी पार्टी पहले ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. वहीं अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात कर इस बात के साफ़ संकेत दिए हैं कि वो भी यूपी में दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं.
दरअसल, बिहार चुनाव में AIMIM के प्रदर्शन से उत्साहित ओवैसी अब उत्तर में भी पैर ज़माने की फ़िराक में है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि वो प्रदेश के कई दलों के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा की वो प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो मायावती की पार्टी बसपा के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा से भी मुलाकात करेंगे.
इसके पहले आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब ओवैसी सूबे के कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. वहीं, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी ओवैसी के साथ गठबंधन के संकेत दे चुके हैं.
Leave Your Comment