राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को 88वें भारतीय वायु सेना (IAF) दिवस के मौके पर देश को शुभकामनाएं दीं हैं. इसी के साथ उन्होंने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतीय वायु सेना के जवानों की भी सरहाना की. आपको बत दें कि हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "वायु सेना दिवस पर हम गर्व से अपने वायु योद्धाओं, पूर्व दिग्गजों और इनके परिवारों का सम्मान करते हैं. आसमान को सुरक्षित रखने, मानवीय सहायता में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने और आपदा प्रबंधन में भारतीय वायुसेना के योगदान के प्रति हम ऋणी हैं."
On Air Force Day, we proudly honour our air warriors, veterans, and families of the Indian Air Force. The nation remains indebted to the contribution of the IAF in securing our skies and assisting civil authorities in Humanitarian Assistance and Disaster Relief.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2020
इसी के साथ राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि आने वाले सालों में भी सेना अपनी क्षमता के उच्च मानकों को बनाए रखेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, राफेल, अपाचे और चिनूक विमानों को शामिल करने के साथ ही आधुनिकीकरण की दिशा में चल रही यह प्रक्रिया भारतीय वायु सेना को और भी अधिक दुर्जेय सामरिक बल में बदल देगी. आने वाले सालों में भी भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी.
The ongoing process of modernisation with induction of Rafale, Apache and Chinook will transform the IAF into an even more formidable strategic force. Confident that in the years to come, the Indian Air Force will continue to maintain its high standards of commitment & competence
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है."
आपको बता दें कि अपने ट्वीट के साथ पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि 1932 में छह पायलट और 19 वायु सैनिकों के साथ एक छोटी सी शुरुआत से बढ़ते हुए हमारी वायु सेना आज 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयरफोर्स में शामिल हो चुकी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस माके पर वायु सेना के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं.
My felicitations and best wishes to the air warriors and their families on the occasion of Air Force Day-2020.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2020
Eighty eight years of dedication, sacrifice and excellence mark the journey of the IAF which is today a lethal and formidable force to reckon with. #AFDay2020 @IAF_MCC pic.twitter.com/jo0t1dIv20
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय वायु सेना दिवस पर शुभकामनाएं! हमारे आसमान की रक्षा करने से लेकर सभी बाधाओं में सहायता प्रदान करने के लिए हमारे वायु सेना के बहादुर जवानों ने अत्यंत साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की है. मोदी सरकार हमारे पराक्रमी वायु योद्धाओं को आसमान में बुलंद रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है."
Greetings on Indian Air Force day!
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2020
From safeguarding our skies to assisting in all odds, our brave Air Force personnel have served the nation with utmost courage and determination. Modi govt is doing everything possible to keep our mighty air warriors roaring loud in the skies. pic.twitter.com/ioUCngM38i
हमारी ओर से भी देश को वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Leave Your Comment