उत्तराखंड के पांच में से चार बड़े शहरों की हवा में पिछले साल की दीपावली की तुलना में इस बार सुधार देखा गया है. उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा के मुताबिक सिर्फ देहरादून के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इस साल 14.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.
आपको बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली पर पांच शहरों देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार और हल्द्वानी की एयर क्वालिटी की निगरानी की. बोर्ड ने पीएम 2.5, पीएम 10, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी सूचियों की मॉनिटरिंग की.
हिन्दुस्तान टाइम्स ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सेक्रेटरी एसपी सुबुद्धि के हवाले से लिखा है, "देहरादून के अलावा इस साल दीपावली में पिछले साल की तुलना में बाकि सभी शहरों की हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. देहरादून में एयर क्वालिटी में पीएम 2.5 और पीएम 10 के साथ 14.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हमारे विश्लेषण के मुताबिक देहरादून में वायु प्रदूषण पटाखे जलाने की वजह से बढ़ा है."
बोर्ड द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक इस बार पिछले साल की दीपावली की तुलना मे ऋषिकेश की हवा की गुणवत्ता में 39 फीसदी, काशीपुर में 15.4 फीसदी, हल्द्वानी और हरिद्वार में 2 फीसदी के आसपास सुधार हुआ है.
सुबुद्धि के मुताबिक, "अन्य शहरों की हवा की गुणवत्ता में सुधार प्रदूषण जैसे जरूरी मुद्दे के प्रति लोगों की गंभीरता को दर्शाता है. हरिद्वार में इस साल सिर्फ पीएम 10 बढ़ा हुआ मिला, जो कि सड़क निर्माण और अन्य निर्माण कार्य की वजह से बढ़ा हुआ था."
अगर सभी पांच शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स को मिलाकर देखा जाए तो यह 296 होगा, जबकि पिछले साल यह 326 था. इस हिसाब से इस साल 9.5 फीसदी का सुधार देखा गया है.
गौरतलब है कि 11 नवंबर को उत्तराखंड सरकार ने 6 शहरों देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश और हल्द्वानी में रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि इन शहरों में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति थी. इसी के साथ छठ पूजा के मौके पर 20 नवंबर को सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी भी दी गई है.
Leave Your Comment