×

किसानों के मुद्दे पर सपा का समर्थन, हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव

Abhishek Rastogi

लखनऊ 07 Dec, 2020 03:23 pm

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी किसान आन्दोलन (Farmers Protest) का समर्थन किया है. इसके तहत आज वो कन्नौज में किसान यात्रा में शामिल होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही लखनऊ में पुलिस ने उनके आवास और कार्यालय को चारों तरफ से बंद कर दिया था. वहीं कन्नौज जाने की जिद पर अड़े अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, किसानों के आंदोलन के बीच अखिलेश यादव ने समर्थन देते हुए किसान यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था. इसके लिए आज उन्‍हें कन्नौज जाना था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास और को चारों तरफ से बैरिकेडिंग के जरिए बंद कर दिया था ताकि अखिलेश यादव घर से बाहर न निकल पाएं.

अखिलेश यादव जब कन्नौज जाने के लिए अपने आवास से निकले तो पुलिस ने उनकी फ्लीट को रोक लिया, जिसके बाद वो पैदल चलने लगे. वहां मौजूद पुलिस ने एक बार फिर अखिलेश यादव को रोक लिया. फिर अखिलेश यादव वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने अखिलेश को धारा 144 के उल्लंघन के चलते हिरासत में ले लिया.

वहीं, अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा, "आज सपा का पूरे प्रदेश में जगह-जगह किसान यात्रा निकालने का प्लान था. किसानों की मांग को लेकर लगातार पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में काले कानून जो दिल्ली की सरकार ने पास किया है उनको वापस लिया जाए. इसे लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा के नेता कार्यकर्ता किसान यात्रा निकालना चाहते थे.
 
किसानों की मंडी तक मुझे किसान यात्रा लेकर जानी थी. सरकार ने हमारी किसान यात्रा को रोक लिया है. जगह-जगह कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारियां हुई है. नेताओ को गिरफ्तार किया गया है. 

सरकार ने जो काले कानून पास किए हैं उन्‍हें वापस लिया जाए. किसानों की पैदावार बाजारों पर छोड़ दी गयी है. गरीब किसान कैसे खुशहाल होगा? किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. 

ये सरकार हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ को तोड़ रही है.

इसी के साथ अखिलेश यादव ने 8 दिसंबर को देश बंद का समर्थन करते हुए कहा, किसानों ने जो भारत बन्द का आह्वाहन किया है सपा उसके समर्थन में है. आने वाले समय मे सपा गांव-गांव जाएगी. इस कानून के बारे में किसानों को समझाएगी. इस कानून के आने के बाद उनकी पैदावार की कोई कीमत नही होगी. भाजपा के लिए कोई कोरोना नही है ये कोरोना केवल विपक्ष को डराने के लिए है."

उधर, जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने की खबर मिली तो वो पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओ को गिरफ्तार कर लिया. तीन विधान परिषद राजपाल कश्यप, आशु मलिक और उदयवीर सिंह भी पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन में पहुचे थे जहां पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया.

  • \
Leave Your Comment