समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा ने किसानो को धोखा दिया है और उनके साथ षड्यंत्र किया है. अखिलेश ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात को जुमला बताया है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर बीजेपी पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि हम किसानों के साथ हमेशा संघर्षरत रहे हैं. भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया है.
अखिलेश ने कहा है कि भाजपा अब ख़त्म. उनके मुताबिक, "आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करने वाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करने वाली संरचना बची-बनी रहे. भाजपा अब ख़त्म!"
आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 1, 2020
भाजपा अब ख़त्म!
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार में मतभेद जारी हैं. इन कानूनों के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.
Leave Your Comment