हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म का ट्रेलर रलीज किया गया था , नाम था 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb). इस फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया था. फैंस को हॉरर कॉमेडी का ये तड़का खूब पसंद आ रहा था. लेकिन इस फिल्म के नाम को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने के आरोप के बाद खबर ये है कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का नाम बदलकर मेकर्स ने 'लक्ष्मी' (Laxmii) कर दिया है.
दरअसल, इस फिल्म के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद इसके मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के निर्माताओं से जन भावनाओं का आदर करने क अनुरोध किया था. इसी के बाद फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया .
हालांकि फिल्म का नाम बदलने के बाद भी फिल्म से जुड़े लोगों की मुश्किलें खत्म नहीं हुईं हैं. बता दें कि इस मामले में अभिनता अक्षय कुमार और कई लोगों के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत पुजारी (prashant pujari) द्वारा एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई थी. शिकायत करने वाले प्रशांत ने मामले में शुक्रवार को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया.
पुजारी का मानना है कि फिल्म का नाम विवाद में आने के बाद अब भले ही बदल दिया गया है, लेकिन जान बूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए और लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह नाम रखा गया था. पुजारी ने पुलिस को बताया कि देवी लक्ष्मी से उनकी आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में इस नाम के साथ बम शब्द के इस्तेमाल से उनकी भावनाएं आहत हुईं. वहीं पुजारी के वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था. 'लक्ष्मी बम' हिन्दी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है.
Leave Your Comment