×

अक्षर कुमार ने बिहार के यूट्यूबर से मांगा 500 करोड़ रुपये का हर्जाना

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 20 Nov, 2020 01:02 pm

एक्‍टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में उन पर "झूठे और आधारहीन आरोप" लगाने वाले बिहार के एक यूट्यूबर को मानहानि का नोटिस भेजकर 500 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.

अक्षय कुमार ने लॉ फर्म आईसी लीगल के जरिए 17 नवंबर को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि राशिद सिद्दीकी ने अपने यूट्यूब चैनल एफएफ न्‍यूज में उनके खिलाफ कई सारे अपमानजनक, निंदात्‍मक और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए हैं. अक्षय ने यूट्यूबर से बिना शर्त माफी मांगने और आपत्तिजनक वीडियो को अपने चैनल से हटाने के लिए कहा है. मुंबई पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ मानहानि का एक अलग मामला भी दर्ज किया हुआ है. 

नोटिस के मुताबिक, "हमारे क्‍लाइंट (अक्षय कुमार) का कहना है कि उन्‍हें आपके (सिद्दीकी) षड्यंत्रकारी, मानहानिकारक और अपमानजनक वीडियो की वजह से मानसिक आघात के साथ ही प्रतिष्‍ठा की हानि समेत भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लिहाजा आपको 500 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है." 

नोटिस में कहा गया है, "उन वीडियो में हमारे क्‍लाइंट के खिलाफ कई झूठे और आधारहीन आरोप लगाए गए हैं, जैसे कि उन्‍होंने कनाडा भागने में रिया चक्रवर्ती की मदद की और हमारे मुवक्किल ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में चर्चा के लिए आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस आयुक्त के साथ गुपचुप बैठकें कीं."

लॉ फर्म ने अपने नोटिस में लिखा है, "ये सारी वीडियो झूठे, आधारहीन, अपमानजनक हैं और इन्‍हें जानबूझकर लोगों को भ्रमित करने के लिए पब्‍लिश किया गया है और ये सस्‍ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा मात्र है."

नोटिस के मुताबिक, "इन झूठे, अपमानजनक, षड्यंत्रकारी और आपत्तिजनक वीडियो की वजह से हमारे क्‍लाइंट को शर्मिंदगी, असहजता और घबराहट का सामना करना पड़़ा और इस वजह से वह बेहद गुस्‍से में हैं."

अक्षय कुमार ने सिद्दीकी से बिना शर्त माफी जारी करने, उन सभी वीडियो जिनमें उनके खिलाफ बातें कहीं गईं हैं उन्‍हें हटाने और भविष्‍य में ऐसे वीडियो अपलोड न करने की मांग की है. नोटिस में कहा गया है कि अगर सिद्दीकी तीन दिन के अंदर जवाब देने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

  • \
Leave Your Comment