अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी (Lakshmi) जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) पूरे जोर शोर से इस फिल्म के प्रोमोशन में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अक्षय ने एक ऐसे मुद्दे पर बात की है जिसके बारे में हमारे समाज में कम ही बातें होती है. दरअसल अक्षय ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति नजरिया बदलने की अपील की गई है. अक्षय के साथ इस वीडियो में कियारा आडवाणी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Lakshmi Narayan tripathi) भी नजर आ रही हैं.
वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता अक्षय ने कैप्शन में लिखा "नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है. आइए जेंडर स्टीरियोटाइप को खत्म करें और लाल बिंदी लगाकर तीसरे जेंडर के लिए अपना सपोर्ट बढाएं. यह लाल बिंदी समान प्यार और सम्मान की प्रतीक है. "
वहीं, वीडियो में शायराना अंदाज में अक्षय कहते हैं- 'अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है. अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है. दुनिया को खुश रखने के लिए ये सारे गम पी लेते हैं, इन्हें खुशियां बांटने की अब हमारी बारी है. हमारी खुशियों में ये हमेशा नाचे हैं, इनकी खुशी में नाचने की अब हमारी बारी है. हर भेदभाव का बोझ इन्होंने बचपन से उठाया है, इनका हक इन्हें दिलाने की अब हमारी बारी है.'
'सभी जश्नों में इन्होंने दिल से दुआएं बाटी हैं. इनकी महफिल सजाने की अब हमारी बारी है. सरहद पर लड़ने के लिए ये हमेशा से तैयार हैं, बस बढ़ावा देने की हमारी बारी है. हैं तो हम भी, भगवान की ही एक देन, इन्हें अपनाने की हमारी बारी है. नजर से बचने के लिए बहुत से टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है.'
आपको बता दें कि ये वीडियो वायरल हो रही है. फैंस भी इस वीडियो पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मालूम हो कि अक्षय कुमार पैडमैन, टॉयलेट जैसी फिल्मों के जरिये समाज के कई जरूरी मुद्दों को पर्दे पर उतार चुके है. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है. इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
Leave Your Comment