×

NIA ने केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया

TLB Desk

नई दिल्‍ली 19 Sep, 2020 08:32 pm

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में छापेमारी करके पाकिस्‍तान समर्थित अलकायदा के 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. 

एनआईए ने पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद और केरल में एर्नाकुलम में सुबह में छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने देशी कट्टा, IEDs बरामद किया है. मिल रही खबर के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह छापेमारी की गई. सूचना में बताया गया था कि आतंकियों का एक समूह देश में विस्‍फोट की तैयारी में था. इन पर पिछले कुछ महीनों से निगरानी रखा जा रहा था. 

“एनआईए पश्चिम बंगाल और केरल सहित भारत के विभिन्न स्थानों पर अल-कायदा के गुर्गों के एक इंटरस्‍टेट मॉड्यूल के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी. एनआईए ने एक बयान में कहा कि आतंकियों का यह समूह भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहा था ताकि निर्दोष लोगों को मार सके और आतंक का माहौल बना सके. इनपुट्स के बाद, एजेंसी ने 11 सितंबर को एफआईआर दर्ज की और शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

एनआईए ने आरोपियों के पास से "बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देश-निर्मित आग्नेयास्त्र" बरामद करने का दावा किया है.

एनआईए के एक सूत्र ने कहा कि समूह का नेतृत्व एर्नाकुलम के मुर्शीद हसन ने किया था. इससे केरल और पश्चिम बंगाल में सक्रिय समूह के सभी व्यक्ति जुड़े हुए थे. केरल से गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और मजदूर के रूप में एर्नाकुलम गया था. 

एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना था क्योंकि उन्होंने हाल ही में बैटरी, स्विच, तार और पटाखे खरीदे थे जिनका उपयोग बम बनाने के लिए किया जा सकता है.

प्रारंभिक जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था. इस उद्देश्य के लिए, यह अलकायदा मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन जुटा रहा था. एनआईए ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से देश के विभिन्न हिस्सों में आशंकित आतंकी हमले को रोका गया है.

केरल के आरोपियों की पहचान मुर्शिद हसन, इयाकुब बिस्वा और मोसराफ हुसैन के रूप में की गई है. इनमें से दो को पेरुम्बवूर से गिरफ्तार किया गया, जो केरल के सबसे बड़े प्रवासी हब में से एक है. तीसरे को एर्नाकुलम जिले के पत्थलम से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी में से एक कपड़ा दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता था. तीनों स्थानीय पुलिस के रडार पर थे. 

पश्चिम बंगाल के लोगों की पहचान नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मुनुल मोंडल, लेउ यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतीतुर रहमान के रूप में की गई है.

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की सभी बड़ी खबरें सिर्फ 6 मिनट में

  • \
Leave Your Comment