दिल्ली सरकार ने सभी साप्ताहिक बाज़ारों को खोलने की इजाज़त दे दी है. इससे पहले दिल्ली में अब दिल्ली के हर ज़ोन में केवल 2 बाज़ार प्रतिदिन खोलने की इजाज़त थी. सरकार का कहना है कि इससे रेहड़ी लगाने वाले ग़रीबों को काफ़ी राहत मिलेगी.
अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाज़ार खुल सकेंगे। अभी तक केवल 2 बाज़ार प्रतिदिन प्रति ज़ोन की इजाज़त थी। गरीब लोगों को इस से काफ़ी राहत मिलेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2020
15 अक्तूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे। उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश पालन करने होंगे।
अरविंद केजरीवाल सरकार 15 अक्टूबर से दिल्ली में सिनेमा हॉल खोलने की भी इजाज़त दे दी है. लेकिन, सिनेमा हॉल को केवल कुल क्षमता की आधी सीटों के ही टिकट बेचने की इजाज़त होगी. और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
30 सितंबर को केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी की थी. जिसमें राज्यों को ये फ़ैसला करने की इजाज़त दे दी गई थी कि वो अपने यहां सिनेमा हॉल खोलने की मंज़ूरी दे सकते हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार धीमी हुई है और रिकवरी रेट भी बढ़ा है. इसके अलावा सरकार ने जगह जगह पर कोरोना टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 का पीक आ चुका है और अब यहां कोविड-19 के केस घट रहे हैं.
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 7, 2020
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 7 October, 2020, 8 AM)
➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-180000 confirmed cases
➡️States with 180000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/ihc66TNu87
सितंबर महीने में दिल्ली में एक दिन में कोरोना के सबसे ज़्यादा 4500 केस सामने आए थे. उसके बाद प्रतिदिन केस की संख्या घट रही है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा केस सामने आ चुके हैं. जबकि इस महामारी से मरने वालों की तादाद 5616 को पार कर चुकी है.
बुधवार को भी दिल्ली में कोविड-19 के लगभग 2900 नए केस सामने आए थे.📢#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 7, 2020
📍#COVID19 India Tracker
(As on 7 October, 2020, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 67,57,131
➡️Recovered: 57,44,693 (85.0%)👍
➡️Active cases: 9,07,883 (13.4%)
➡️Deaths: 1,04,555 (1.5%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafe
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/o3HsRMBFsq
Leave Your Comment