दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका में कोरोना की नई लहर देखने को मिल रही है. पूरे विश्व में अमेरिका में सबसे तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यह अमेरिका में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक US में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना की वजह से 2,907 लोगों की जान गई हैं.
दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 47 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 41 फीसदी मौत भी यहीं हुई हैं. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा छह लाख के पास पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लाखों लोगों की मौत का जिम्मेदार है चीन, लीक दस्तावेज से खुलासा
वहीं, भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि रिकवरी रेट में सुधार के साथ कुल एक्टिव मामलों में काफी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 89.73 लाख कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
VIDEO: US में बीते 24 घंटों में मिले कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए केस
Leave Your Comment