West Bengal Assembly Elections 2021: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के योगदान को मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वे अभी भी लगातार नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं.
देश की जनता सुभाष बाबू को इतने सालों बाद आज भी बहुत प्यार व सम्मान से याद करती है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2021
बहुत प्रयास किए गए कि नेताजी को भुला दिया जाए लेकिन कोई कितना भी प्रयास करे, सुभाष बाबू की देशभक्ति, उनके कार्य और सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों तक भारतवासियों के मन में अमर रहेंगे। pic.twitter.com/U8FXnBFPLJ
बंगाल दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में शौर्यांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल के आइकन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा उन्होंने बिप्लबी बंगला शीर्षक से एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.
Paid floral tributes to the brave martyrs of West Bengal, today at the National Library, Kolkata. Nation will forever remain indebted to their sacrifice.
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2021
Also inaugurated an exhibition ‘Biplabi Bangla’ showcasing the unparalleled valor of these great freedom fighters. pic.twitter.com/0Pn7KXJ1ZW
गृह मंत्री ने तीन समूहों में एक साइकिल यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई, जो 900 किलोमीटर की यात्रा करके जनता के बीच बंगाल आइकन के बारे में जागरुकता पैदा करेगी.
आज अमर शहीदों के नाम पर साइकिल यात्रा शुरू हो रही है जो पूरे बंगाल के गावों में जाकर स्वतंत्रता सेनानियों के संदेश का प्रसार करेगी।
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2021
यह यात्रा युवाओं को प्रेरित करेगी क्योंकि देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती है, जो देश के इतिहास को समझे व शहीदों के बलिदान को दिल में रखती हो। pic.twitter.com/coAGi151VJ
अमित शाह ने कहा कि देश नेताजी को बहुत प्रेम से याद करता है और उनकी बलिदान और वीरता को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.
उन्होंने कहा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के लिए किए गए बलिदानों को हर कोई याद करता है. उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे."
अमित शाह ने कहा कि इस वर्ष नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक समिति बनाई है. युवाओं से नेताजी के जीवन के बारे में पढ़ने की अपील करते हुए शाह ने कहा कि उनका जीवन आपको बहुत कुछ सिखाएगा.
उनके मुताबिक, "देश का भविष्य केवल युवा पीढ़ी द्वारा बनाया जा सकता है, जो देश के इतिहास को समझता है और उन लोगों का सम्मान करता है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है."
अमित शाह द्वारा रवाना की गई साइकिल यात्रा के एक समूह का नाम नेताजी के नाम पर रखा गया है, जबकि दो समूहों का नाम स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस और खुदीराम बोस के नाम पर रखे गए हैं.
उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा पूरे पश्चिम बंगाल के गांवों का दौरा करेगी और लोगों को देश के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में बताएगी.
Leave Your Comment