बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आंखों की सर्जरी करवाई है. हालांकि उन्होंने सर्जरी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया जा रहा है कि सुपरस्टार ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है.
इससे पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए सर्जरी पर जाने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, "मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ."
अमिताभ के इस ब्लॉग पोस्ट से उनके फैंस परेशान हो गए थे. ऐसे में सोमवार को उन्होंने एक बार फिर ब्लॉग लिखकर अपने फैंस को हेल्थ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "मेडिकल कंडीशन के लिए चिंता और दुआएं करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक देखभाल की जरूरत होती है. सब कुछ बेहतर ढंग से हो गया और उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा होगा. नजर और रिकवरी धीमी और कठिन है. अगर यहां टाइपिंग की गलतियां हो रही हैं तो उन्हें माफ किया जाए."
अमिताभ बच्चन ने अपनी हालत की तुलना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ घटी एक घटना से की है. बिग बी के मुताबिक, "एक क्रिकेट मैच में अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने वेस्ट इंडीज की टीम अच्छी पोजीशन में नहीं थी और ऐसा लग रहा था कि वे मैच हार जाएंगे. गैरी सोबर्स ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. अचानक उन्होंने रम की बोतल खोली और कुछ घूंट मार लिए. जब उनकी बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक लगाया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने यह कैसे किया तो उनका जवाब था- जब मैं बाहर गया तो मुझे तो मुझे तीन बॉल्स दिखाई दे रही थीं... और मैं बीच वाली को हिट कर रहा था."
अमिताभ का कहना है कि क्रिकेटर की तरह उन्हें भी लिखते वक्त तीन-तीन लेटर दिखाई दे रहे हैं और वह बीच वाली Key को प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि अभी उनकी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन होना है.
उन्होंने लिखा, "प्रोगेस धीमी है और दूसरी आंख की सर्जरी भी होनी है. इसलिए समय ज्यादा लगेगा. उम्मीद है कि विकास बहल की नई फिल्म, जिसका टेंटटिव टाइटल 'गुडबाय' है, उसके लिए मेरे शेड्यूल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा, जो कुछ ही समय में शुरू होना है."
अमिताभ ने इस फिल्म के लुक टेस्ट की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "ये महज लुक टेस्ट है, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है."
वहीं, बिग बी की बैक टू बैक पांच फिल्में आ रही हैं. उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी की मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. फिलहाल वह अजय देवगन निर्देशित थ्रिलर 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
Leave Your Comment