बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार को 1979 में आई अपनी फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' (Mr Natwarlal) के सेट से खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. खास बात यह है कि इस फोटो में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी हैं और उस वक्त उनकी करीब चार या पांच साल होगी. इसके अलावा फोटो में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म के संगीत निर्देशक राजेश रोशन (Rajesh Roshan) भी दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने एक्शन कॉमेडी फिल्म मिस्टर नटवर लाल के गाने 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों...' को याद किया.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कार फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "पहला गाना, जो मैंने फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के लिए गाया.. 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तो...'. म्यूजिक की रिहर्सल म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन के साथ.. और बेंच पर बैठे छोटे ऋतिक रोशन, जिन्हें 'पलटी मार के...' में देखा गया है.
आपको बता दें कि राकेशन कुमार निर्देशित फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' में रेखा, कादर खान और अमजद खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में शूट किया गया था.
'मेरे पास आओ मेरे दोस्तो..' पहला ऐसा गाना था जिसे अमिताभ बच्चन ने किसी फिल्म के लिए गाया हो. इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ कई सारे बाल कलाकारों ने भी काम किया था. हालांकि अमिताभ ने इससे पहले 1976 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' के लिए कुछ पंक्तियां बोलीं थीं, जिनका इस्तेमाल गाने में किया गया था. लेकिन 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों...' उनके द्वारा गाया गया पहला गाना था.
वहीं, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन कई सारे प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' और 'लक्ष्य' में एक साथ नजर आए थे. K3G में जहां अमिताभ एक्टर ऋतिक के बेटे बने थे वहीं फिल्म 'लक्ष्य' में उन्होंने कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ को आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. फिल्म लॉकडाउन के दौरान अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इन दिनों बिग बी टीवी रिएलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की अलगी फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Leave Your Comment