×

अमिताभ बच्‍चन को फिर याद आया 'कूली हादसा', बोले- मुझे देख रो पड़े थे बाबूजी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 09 Jan, 2021 02:26 pm

एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक फैन द्वारा शेयर की गई पुरानी फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. दरअसल, फैन ने अमिताभ की एक पुरानी फोटो के साथ इस बात की ओर ध्‍यान दिलाया था कि उनके ट्विटर अकाउंट के फॉलोवर 45 मिलियन पार हो गए हैं. फोटो उस वक्‍त की थी जब अमिताभ फिल्‍म 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद अस्‍पताल से घर लौटे थे. हालांकि इस फोटो को शेयर अमिताभ ने बताया कि अस्‍पताल से लौटने पर उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्‍चन बहुत रोए थे.

इस वाकए पर बात करते हुए अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर कहा, "फोटो के कैप्‍शन में ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोवर्स का जिक्र किया गया है... जैस्‍मीन आपका धन्‍यवाद, लेकिन ये फोटो इससे भी ज्‍यादा कुछ कहती है. यह वह पल था जब मैं 'कूली हादसे' के बाद घर लौटा था.. तब मैंने पहली बार अपने बाबूजी को रोते हुए देखा था.. छोटा सा परेशान अभिषेक सब देख रहा था."

गौरतलब है कि 26 जुलाई 1982 को बैंगलोर यूनिवर्सिटी के कैंपस पर 'कूली' की शूटिंग चल रही थी. पुनीत इस्‍सर और अमिताभ बच्‍चन के बीच फाइट सीन शूट किया जा रहा था. इस दौरान विलेन बने पुनीत इस्‍सर का घूंसा अमिताभ के पेट में जोर से लगा और वो स्टील की एक मेज से जा टकराए. इससे उनके पेट में गहरी चोट आई थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उनके सामने जिंदगी और मौत का सवाल खड़ा हो गया था. लंबे इलाज और सर्जरी के बाद अमिताभ घर लौट सके. उस वक्‍त बिग बी के फैंस उनके घर और अस्‍पताल के बाहर जमावड़ा लगाए रहते थे. फैंस दिन-रात उनके ठीक होने की दुआ मांगते रहते थे. फैंस ने इस हादसे के लिए पुनीत को जिम्‍मेदार ठहराया. पुनीत भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि अपने प्रिय अभिनेता के इस तरह चोटिल होने जाने से वो खुद बहुत दुखी थे और आत्‍म ग्‍लानि में जी रहे थे. ऐसे में बिग बी के फैंस उन्‍हें धमकी भरे खत भेजते थे, जिन्‍हें पढ़कर वो और ज्‍यादा दुखी हो जाया करते थे. हालांकि बिग बी ने इस हादसे के लिए कभी पुनीत को जिम्‍मेदार नहीं ठहराये, बल्‍कि वो उन्‍हें हमेशा छोटा भाई मानते रहे.

Leave Your Comment