×

नेटफ्लिक्‍स के ट्रेलर पर IAF ने जताई आपत्ति, अनिल कपूर ने मांगी माफी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 09 Dec, 2020 07:37 pm

भारतीय वायुसेना (IAF) ने जल्‍द ही नेटफ्लिक्‍स पर प्रसारित होने जा रही फिल्‍म 'AK vs AK' के कुछ सीन्‍स पर आपत्ति जताते हुए उन्‍हें हटाने की मांग की है. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने नेटफ्लिक्‍स की इस फिल्‍म का ट्रेलर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "इस वीडियो में IAF की यूनिफॉर्म को गलत तरीके से पहना गया है और जिस भाषा का इस्‍तेमाल किया गया है वह अशोभनीय है."

ट्वीट में आगे लिखा गया है, "यह सैन्य बलों के असल व्यवहार को प्रदर्शित नहीं करता है. सेना से जुड़े से इस सीन को फिल्म से अविलंब हटाया जाना चाहिए." IAF ने अपने इस ट्वीट में नेटफ्लिक्‍स इंडिया और अनुराग कश्‍यप को टैग किया है.

IAF के ट्वीट के बाद अनिल कपूर ने ट्विटर पर माफी मांगी है. एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्‍होंने कहा, "मेरे ध्‍यान में आया है कि मेरी नई फिल्‍म 'AK vs AK' के ट्रेलर से कुछ लोग आहत हुए हैं. मैंने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते वक्‍त भारतीय वायुसेना की वर्दी पहनी हुई है. अनजाने में भावनाओं को आहत करने के लिए मैं विनयपूर्वक माफी मांगता हूं."

आपको बता दें कि 'AK vs AK' को विक्रमादित्य मोटवाने ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्‍म के एक मिनट लंबे ट्रेलर में 63 वर्षीय अनिल कपूर 48 साल के अनुराग कश्‍यप को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं.

  • \
Leave Your Comment