मॉडल से एक्ट्रेस बनी पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्मकार अनुरग कश्यप (Anurag kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को वर्सोवा थाने में अनुराग से पूछातछ भी की थी. अब अनुराग ने अपनी वकील प्रियंका खिमानी के जरिए एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी आरापों को सिरे से खारिज कर दिया. वकील के मुताबिक, "अनुराग कश्यप ने इस मामले में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और वह अपना बयान पुलिस के सामने दर्ज करा चुके हैं."
बयान में पायल घोष की शिकायत को सफेद झूठ बताते कहा गया है, "अनुराग कश्यप ने पुलिस को सबूत दिया है कि अगस्त 2013 में वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भारत से बाहर श्रीलंका गए हुए थे. कश्यप इस बात से साफ इनकार करते हैं कि तथाकथित घटना कभी हुई भी थी और इसी के साथ वह अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को खारिज करते हैं."
बयान में कहा गया है कि फिल्मकार को बदनाम करने के मकसद सेआरोप गढ़े गए हैं. बयान के मुताबिक, "अपने ऊपर लगाए गए इन झूठे आरोपों से कश्यप परेशान हैं. इन आरोपों की वजह से उन्हें, उनके परिवार व फैंस को दुख पहुंचा है. अब कश्यप पूरा जोर लगाकर मौजूद कानूनी उपायों को अपनाना चाहते हैं."
इसी के साथ अनुराग कश्यप ने शिकायतकर्ता यानी कि पायल घोष के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही है. कश्यप का आरोप है कि पायल ने अपने फायदे के लिए आपराधिक न्याय तंत्र और मी टू जैसे अभियान का गलत इस्तेमाल किया है.
आपको बता दें कि पायल ने अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(I) (रेप), 354 (शोषण या किसी महिला की मर्जी के खिलाफ उसके साथ जबरदस्ती करने), 341 और 342 के तहत मामला दर्ज किया है.
Leave Your Comment