×

पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने मिसाइलमैन को याद किया

Alka Kumari

दिल्ली 15 Oct, 2020 05:48 pm

पिछले 30 दिनों में 8 स्‍वदेशी मिसाइलों (Missile Man) का भारत द्वारा सफल परीक्षण किये जाने के साथ ही रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रमुख डॉ. जी. सतीश रेड्डी (Satish Reddy) ने देश को आश्वस्त किया है कि हमने हर तरह की मिसाइल बनाने की क्षमता हासिल कर ली है. एक तरफ जहां भारत के अपने पड़ोसी देश चीन के साथ तनातनी चल रही है वहीं देश में मिसाइल बनाने की क्षमता हासिल करना बेहद ही राहत देने वाली ख़बर है. 

इस बीच खास बात ये है कि आज ही के दिन भारत को पहला मिसाइल देने वाले व्यक्ति ए पी जे अब्दुल का जन्म हुआ था. इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम (A. P. J. Abdul Kalam) के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. 

पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम उन चंद लोगों में हैं जिन्होंने अपने जीवन में तमाम तरह के अभाव को झेलते हुए अपने सपनों को पूरा करने में कभी पीछे नहीं रहें. वैसे तो कलाम के बचपन का सपना पायलट बनना था मगर जब वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने वैज्ञानिक बनने की ठानी. फिर वो ऐसे वैज्ञानिक बने कि उनके नाम के आगे ही 'मिसाइल मैन' लग गया. मिलाइल मैन अब्दुल कलाम का जन्म रामेश्वरम् में 15 अक्‍टूबर, 1931 को हुआ था. उनकी जयंती के अवसर पर देश के कई दिग्गज उन्हें सलाम कर रहे हैं. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों ने मिसाइलमैन को याद किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, 'डॉ. कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता, चाहे वो एक वैज्ञानिक या फिर भारत के राष्ट्रपति के तौर पर रहा हो. उनकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को ताकत देती है.'

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने अपने ट्वीट में उन्हें याद करते हुए लिखा, 'पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. 21वीं सदी के भारत को समर्थ, सशक्त और सक्षम बनाने उनका योगदान अतुलनीय है. उनके आदर्श और अनमोल विचार हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे, वह युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं'.
 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन. एक विजनरी नेता, भारत के स्पेस और मिसाइल प्रोग्राम को गढ़ने वाले, जो हमेशा ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते थे. विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है.’

 

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लिखते हैं, 'पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन. नए और मजबूत भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध, कलाम साहब ने अपना पूरा जीवन भारत के भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। वह हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.'

  • \
Leave Your Comment