कृषि कानूनों पर जारी विरोध के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. शिवराज सरकार द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कई बार विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. पीएम ने कहा डिजिटल तरीके से हजारों किसान सरकार के साथ जुड़े हैं. मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों के खातों में 1600 सौ करोड़ रुपये डाले गए. पीएम ने कहा कि किसानों के लिए समर्पित हमारी सरकार किसानों को अन्नदाता मानती है. हमने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू कीं, किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP दिया.
यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले, सरकार MSP खत्म करने जा रही है इससे बड़ा झूठ कुछ और नहीं हो सकता
उन्होंने कहा कि नए कानून में हमने सिर्फ इतना कहा है कि किसान चाहे मंडी में बेचे या फिर बाहर, ये उसकी मर्जी होगी. अब जहां किसान को लाभ मिलेगा, वहां वो अपनी उपज बेचेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे क्रेडिट मत दो, आपके पुराने घोषणापत्रों को क्रेडिट देता हूं. मैं किसानों को भला चाहता हूं, आप किसानों को भ्रमित करना छोड़ दें. ये कानून लागू हुए 6 महीने से अधिक वक्त हो गया, लेकिन अचानक विपक्ष ऐसे मुद्दे को उठा रहा है. किसानों के कंधे पर बंदूक रखी जा रही है.
Leave Your Comment