दिल्ली में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र से प्रभावित इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाने की इजाज़त मांगी है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली सरकार बाजार बंद करने की तैयारी कर रही है. साथ ही छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की भी तैयारी है. इस संबंध में केंद्र को चिट्ठी भी लिखी जा चुकी है. अगर केंद्र सरकार की ओर से इजाज़त मिल जाती है तो ज़्यादा संक्रमण वाले इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
दिल्ली में अनलॉक के तहत शादी-ब्याह या अन्य समारोहों में 200 लोगों के शामिल होने की इजाज़त दे दी गई थी, लेकिन एक बार फिर ये संख्या घटाकर 50 की जा रही है.
केजरवाल ने कहा कि देखा जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर काफ़ी लापरवाही बरत रहे हैं. दिवाली के समय में भी काफ़ी लापरवाही बाज़ारों में देखने को मिली थी. अब त्योहारो के बाद शादियों का सीज़न शुरू हो रहा है, लेकिन लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं. इन्हीं सब बातों के चलते दिल्ली सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर इजाज़त मांगी है कि जो इलाक़े फिर से हॉट स्पॉट बन सकते हैं वहां सभी गतिविधियां रोक कर लोगों को घरों में रख कर ही हालात काबू में लाए जा सकते हैं लिहाज़ा उन्हें ऐसे इलाकों में फिर से आंशिक लॉकडाउन की इजाज़त दी जाए.
दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की अटकलें पिछले कई दिनों से चल रही थीं. लेकिन सोमवार को ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया था. सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म हो रही है. नवंबर के अंत तक दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या भी घटने लगेगी. लिहाज़ा दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने का सवाल ही नहीं है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो रोज़ पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और एलजी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. जिसमें कोरोना से निपटने के लिए मज़बूत रणनीती बनाने पर माथापच्ची हुई थी. केंद्र ने दिल्ली में आईसीयू वॉर्ड और कोरोना मरीज़ों के लिए बिस्तर बढ़ाने की बात कही थी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है, लेकिन आईसीयू वाले बेड की कमी है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने मदद की है.
उन्होंने कहा कि सभी सरकारें मिलकर काम कर रही हैं लेकिन सबसे बड़ी जरूरत है कि लोग खुद अपना और दूसरों का ध्यान रखें. कई लोग बिना मास्क घूम रहे हैं. ऐसे लोगों से मुख्यमंत्री ने अपील कि है कि सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
दिल्ली में सोमवार को काफी कम 3,797 नए मामले दर्ज हुए. अब यहां कुल मामलों की संख्या 4,89,202 हो गई है. दिल्ली में मामलों की कम संख्या राहत की बात है क्योंकि इससे पहले यहां रोज 8,500 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे थे. दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली में 29,821 परीक्षण किए गए थे. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली में बड़े पैमाने पर चालान किए जा रहे हैं. अभी तक दिल्ली में मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ 45 करोड़ रुपये के चालान किए जा चुके हैं.
Leave Your Comment