Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन राज्यों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान होगा. सभी चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती 2 मई को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को विज्ञान भवन में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैन, 22 अप्रैन, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं, जिससे यहां विधानसभा चुनाव काफी रोचक हो गया है.
तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्य में चुनाव केवल एक चरण में 6 अप्रैल को होंगे. केरल में भी केवल एक चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा.
असम में कुल तीन चरणों में चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि असम में पहले चरण के लिए 2 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 9 मार्च तक नामांकन होंगे और 27 मार्च को मतदान होगा. 2 मई को मतगणना होगी. असम में दूसरे चरण की अधिसूचना 5 मार्च को जारी होगी, 12 मार्च तक नामांकन और 1 अप्रैल को मतदान और 2 मई को काउंटिंग होगी. वहीं, तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी. 19 मार्च तक नामांकन, 6 अप्रैल को मतदान और 2 मई को काउंटिंग होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विज्ञान भवन में मीडिया को बताया कि कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराना ऐतिहासिक क्षण रहा. सुनील अरोड़ा ने कहा कि जून में 18 सीटों के राज्य सभा चुनाव भी हुए. सुनील अरोड़ा ने कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले सभी चुनाव कार्मिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी चुनावी राज्यों का आयोग ने दौरा कर वहां सभी तरह की स्थितियों का परीक्षण किया है.
Leave Your Comment