×

BJP अध्यक्ष के काफ़िले पर हमला, CM ममता बोलीं- बीजेपी नेताओं के पास कोई काम नहीं

Babita Pant

कोलकाता 15 Dec, 2020 02:30 pm

पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफ़िले पर आज हमला हुआ. ये अटैक, साउथ 24 परगना ज़िले के डायमंड हार्बर इलाक़े में हुआ, जो ग्रेटर कोलकाता का हिस्सा है. डायमंड हार्बर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक वारिस अभिषेक बनर्जी का लोकसभा क्षेत्र भी है.

बीजेपी अध्यक्ष एक दिन पहले ही बंगाल के दौरे पर पहुंचे थे. कल कोलकाता में भी नड्डा का विरोध हुआ था. उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. और आज जब वो पार्टी के अन्य नेताओं के साथ डायमंड हार्बर पहुंचे तो उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा. इस हमले में बीजेपी के उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा को भी चोटें आईं. काफ़िले पर हमले की तस्वीर कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कीं.

विजयवर्गीय का ट्वीट किया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के काफ़िले पर हमले की तस्दीक करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.

इसके बाद एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि वो बुलेटप्रूफ कार में होने की वजह से बच गए. वरना तो उन्हें भी चोटिल करने की तैयारी 'टीएमसी के गुंडों' ने कर रखी थी. नड्डा ने आरोप लगाया कि इस हमले के दौरान राज्य की पुलिस भी मूकदर्शक बनकर हमले का समर्थन कर रही थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने ट्वीट करके दावा किया कि ये मामूली सी घटना थी और बीजेपी अध्यक्ष सुरक्षित अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं.

लेकिन, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा पर हमले को लेकर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आईं. यूपी-एमपी और हरियाणा के बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने घटना की आलोचना की. तो गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की निंदा करते हुए बंगाल के डीजीपी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य के डीजीपी से इस बारे में जवाब तलब किया.

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में पिछले दस वर्ष से सरकार चला रही ममता बनर्जी पर एंटी इनकमबेंसी का प्रेशर बढ़ रहा है. वहीं बीजेपी ख़ुद को ममता की मेन चैलेंजर के तौर पर पेश कर रही है. 2019 के आम चुनाव में बीजेपी राज्य की सवा सौ से अधिक असेंबली सीट पर आगे रही थी. बीजेपी को लगता है कि वामपंथी दलों और कांग्रेस के कमज़ोर होने का फ़ायदा उठाकर वो ममता को डायरेक्ट चैलेंज दे सकती है. अगले साल के चुनाव में उसे हरा सकती है. बीजेपी और टीएमसी के बीच बढ़ते तनाव की यही वजह है.

  • \
Leave Your Comment