पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफ़िले पर आज हमला हुआ. ये अटैक, साउथ 24 परगना ज़िले के डायमंड हार्बर इलाक़े में हुआ, जो ग्रेटर कोलकाता का हिस्सा है. डायमंड हार्बर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक वारिस अभिषेक बनर्जी का लोकसभा क्षेत्र भी है.
बीजेपी अध्यक्ष एक दिन पहले ही बंगाल के दौरे पर पहुंचे थे. कल कोलकाता में भी नड्डा का विरोध हुआ था. उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. और आज जब वो पार्टी के अन्य नेताओं के साथ डायमंड हार्बर पहुंचे तो उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा. इस हमले में बीजेपी के उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा को भी चोटें आईं. काफ़िले पर हमले की तस्वीर कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कीं.
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 10, 2020
विजयवर्गीय का ट्वीट किया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के काफ़िले पर हमले की तस्दीक करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.
I was lucky to not get hurt running the TMC gauntlet on way to BJP event in Diamond Harbour. It says a lot for the mindset of TMC in WBengal that even @JPNadda ‘s vehicle is not spared. The assault on democratic politics is complete. The pic shows car Mukul Roy was travelling pic.twitter.com/UrbBsoXG5i
— Swapan Dasgupta (@swapan55) December 10, 2020
इसके बाद एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि वो बुलेटप्रूफ कार में होने की वजह से बच गए. वरना तो उन्हें भी चोटिल करने की तैयारी 'टीएमसी के गुंडों' ने कर रखी थी. नड्डा ने आरोप लगाया कि इस हमले के दौरान राज्य की पुलिस भी मूकदर्शक बनकर हमले का समर्थन कर रही थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने ट्वीट करके दावा किया कि ये मामूली सी घटना थी और बीजेपी अध्यक्ष सुरक्षित अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं.
Shri JP Nadda, National President, BJP reached safely at the venue, Diamond Harbour, South 24 Pgs. Nothing happened to his convoy. Few bystanders at Debipur, Falta PS, Diamond Harbour PD, sporadically and suddenly threw stones towards vehicles trailing long behind his convoy. 1/2
— West Bengal Police (@WBPolice) December 10, 2020
लेकिन, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा पर हमले को लेकर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आईं. यूपी-एमपी और हरियाणा के बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने घटना की आलोचना की. तो गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की निंदा करते हुए बंगाल के डीजीपी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य के डीजीपी से इस बारे में जवाब तलब किया.
Both CS @MamataOfficial and DGP @WBPolice have been directed to fully update me when they call on me today at 6 PM regarding attack on convoy of BJP President Shri JP Nadda resulting in injuries to many and damage to vehicles.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 10, 2020
All this after I had flagged concern to them.
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में पिछले दस वर्ष से सरकार चला रही ममता बनर्जी पर एंटी इनकमबेंसी का प्रेशर बढ़ रहा है. वहीं बीजेपी ख़ुद को ममता की मेन चैलेंजर के तौर पर पेश कर रही है. 2019 के आम चुनाव में बीजेपी राज्य की सवा सौ से अधिक असेंबली सीट पर आगे रही थी. बीजेपी को लगता है कि वामपंथी दलों और कांग्रेस के कमज़ोर होने का फ़ायदा उठाकर वो ममता को डायरेक्ट चैलेंज दे सकती है. अगले साल के चुनाव में उसे हरा सकती है. बीजेपी और टीएमसी के बीच बढ़ते तनाव की यही वजह है.
Leave Your Comment